
बीकानेर,जयपुर:परिवहन विभाग के सड़क सुरक्षा कोष से दी जाएगी आर्थिक सहायता, 50 हाईवे पेट्राेलिंग वाहनों की होगी खरीद, रेस्क्यू संसाधनों सहित 10 करोड़ की लागत से खरीदे जाएंगे, पुलिस के लिए 100 इंटरसेप्टर खरीद के लिए भी दिया जाएगा बजट, प्रति इंटरसेप्टर करीब 26 लाख रुपए आएगी लागत, पिछले वर्ष भी 78 इंटरसेप्टर खरीद के लिए दी गई थी अनुमति, लेकिन चुनावी वर्ष होने के कारण नहीं हो सकी थी खरीद, इस कारण 50 नए इंटरसेप्टर खरीद की दी गई अनुमति, 2 इंटरसेप्टर जिला कलक्टर को उपलब्ध कराए जाएंगे।