Trending Now




बीकानेर,उप प्राचार्य केस में न्यायालय में हलफनामा देकर केस के निस्तारण करवाकर उप प्राचार्य व प्राचार्य 2023-24 व 2024-25 की डीपीसी करवाने, व्याख्याता पद की चार साल की बकाया डीपीसी करने, तीन सन्तान प्रकरणों की डीपीसी करने,खेम राज कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक करने, नए 3820 स्कुल जो उच्च माध्यमिक किए गए उनमे एक भी व्याख्याता का पद सृजित नहीं किया गया है के पद सृजित करवाने,एसबीसी के शून्य मेरिट के व्याख्याताओं का स्थायीकरण करवाने, शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करने की मांग को लेकर राज्यव्यापी आंदोलन आज से आदोलन की शुरुआत उपखंड कार्यालयों से की गई जिसमें राजस्थान के 200 उपखंड कार्यालयों पर प्रदर्शन कर आज ज्ञापन दिया गया शेष पर कल प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया जाएगा

रेसला प्रदेश अध्यक्ष गिरधारी गोदारा व महामंत्री अशोक जाट ने बताया कि
सभी उपखंड कार्यालय पर 9 व 10 सितंबर को प्रदर्शन कर ज्ञापन इसके बाद 12,13 सितम्बर को सभी जिला कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा l
इसके बाद 17 सितंबर से माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा जो मांगे माने जाने तक अनवरत जारी रहेगा जिसमें राजस्थान भर के व्याख्याता शामिल होंगे l

 

Author