









बीकानेर,राजस्थान अधीनस्थ कम्प्यूटर कर्मचारी संघ, बीकानेर के अध्यक्ष पद का निर्वाचन आज शांतिपूर्वक तरीके से सम्पन्न हुआ। उक्त चुनाव में दो प्रत्याथी भंवर लाल व्यास एवं मनोहर पाल भंवरिया थे। कुल 236 मतदाता, मतदाता सूची में मतदान हेतु पंजीकृत थे जिसमें से 232 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस प्रकार मतदान का कुल प्रतिशत 98.30% रहा। मनोहर पाल भंवरिया को कुल 122 मत एवं भंवर लाल व्यास को कुल 110 मत प्राप्त हुए। मनोहर पाल भंवरिया 12 मतों से विजयी रहे एवं संघ के नये अध्यक्ष निर्वाचित हुए।
समस्त मतदान प्रक्रिया का पर्यवेक्षण विभाग के अधिकारीगणों मोहम्मद अली प्रोग्रामर, नरेश कुमार प्रोग्रामर, घनश्याम मेघवाल एवं प्रमोद शर्मा प्रोग्रामर द्वारा किया गया। ऑनलाईन मतदान से संबंधित समस्त कार्य महेश महला, सहायक प्रोग्रामर द्वारा सम्पन्न किया गया।
