Trending Now












बीकानेर,देराजसर गांव में रविवार को लोकदेवता हरिराम बाबा का मेला भरा। मेले में देराजसर सहित टेऊ- सूडसर, दुलचासर, गोपालसर, कोटासर, दुसारणा, सेरूणा, नारसीसर गांव से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आए।‌श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में धोक लगा कर जहरीले जीव जंतुओं से रक्षा की प्रार्थनाएं की। श्रद्धालुओं ने खेजड़ी के पेड़ पर मोलियां बांधकर गौ माता की रक्षा के लिए बाबा से प्रार्थना की। मंदिर में दिन भर सामूहिक हवन का आयोजन हुआ। हवन में श्रद्धालुओं ने घी-खोपरों की आहुतियां दी। मंदिर के पुजारी काशीराम सारस्वा ने बताया कि 2 दिन चले इस मेले में आसपास के गांव के करीब 30 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में धोक लगाई है। मेले में गांव के युवाओं की ओर से श्रद्धालुओं में बूंदी के 3100 पाऊच वितरित किए गए। इससे पूर्व शनिवार रात्रि को भव्य जागरण का आयोजन किया गया। जागरण में गायक कलाकार राकेश चौहान सुजानगढ़, अशोक मूंदियाड़ नागौर, नृत्य कलाकार राणी जोधपुर,पूजा नागौरी आदि भजनों की प्रस्तुति दी।

Author