Trending Now




बीकानेर,गणेश चतुर्थी पर बीकानेर में सुबह से उत्सह का माहौल बना हुआ है।नई लाईन गंगाशहर स्थिति रिद्धि सिद्धि गणेश मन्दिर,हनुमानजी मंदिर में गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से मनाया गया जिसमे पण्डित नारायण महाराज व भेरूरतन पंचारिया द्वारा अभिषेक कर पूजा अर्चना ,आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया जिसमे नेमीचंद पंचारिया ,शिवदयाल बच्छ,स्याम पंचारिया,जुगल बच्छ ,दिलीप पंचारिया ,शिव बच्छ,पुखराज उपाध्याय, शिवशंकर उपाध्याय ,दिनेश जोशी,मनोज सुरावत ,ओर मोहल्ले के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

अभी रात तक मंदिरों में पूजन और दर्शन का सिलसिला चलने वाला है। सबसे ज्यादा भक्त बड़ा गणेश मंदिर और जूनागढ़ स्थित गणेश मंदिर में देखने को मिल रही है। दोनों ही मंदिरों के आगे मेले जैसा माहौल रहता है। हालांकि शहर में शायद ही कोई गणेश मंदिर होगा, जहां भीड़ ना रही हो। वहीं इको फ्रेंडली मिट्टी के गणेश मूर्ति लेने का असर भी देखने को मिला। बड़ी संख्या में लोगों ने मिट्टी के गणेश बनाकर उसकी पूजा कर रहे है।

नत्थूसर गेट स्थित बड़ा गणेश मंदिर में सुबह से विशेष पूजन और शृंगार चल रहा है। सैकड़ों साल पुराने इस मंदिर में शहरभर से लोग दर्शन के लिए आते हैं। लंबे-चौड़े इस मंदिर परिसर में शाम तक पैर रखने को जगह नहीं होती। मंदिर के बाहर खाली मैदान पर भी भारी भीड़ एकत्र हो गई। बड़ा गणेश मंदिर में गणेशजी का विशेष शृंगार किया गया। मोदक के साथ भोग लगाया। इसी तरह जूनागढ़ स्थित गणेश मंदिर में भी सुबह से शाम तक भारी भीड़ रही। जूनागढ़ के अंदर आज वाहनों की आवाजाही बंद रही। दर्शन करने वालों की कतार दूर तक लगी रही। जूनागढ़ मंदिर में आरती के समय बड़ा भक्तिमय माहौल देखने को मिला।

Author