बीकानेर,देश भर में गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जा रहा है. आज से घर-घर में गणपति विराज गए हैं। शनिवार को गणेश चतुर्थी पर गणपति बप्पा की धूम देखने को मिली। शुभ मुर्हूत में शहरवासी घरों और मोहल्लों के पांडालों में विराजित करने के लिए गणपति प्रतिमा ढोल-नगाड़ों से ले जाते नजर आए। घर में विराजमान करने के बाद पूजा अर्चना की गई उन्हें मोदक लड्डू का भोग लगाया गया गणेश जन्मोत्सव का समारोह अनंत चतुर्दशी के दिन तक 10 दिन तक मनाया जाता रहेगा। महाराष्ट्र में विशेष गणेश महोत्सव का उत्सव देखने को मिलता है।
गणेशजी का पूजन करते समय दूब घास, गन्ना और बूंदी के लड्डू मोदक अर्पित करने चाहिए, मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान गणेश प्रसन्न होते हैं और अपना आशीर्वाद प्रदान करते हैं। बीकानेर शहर में भी गणेश उत्सव का आस्था का अनोखा माहौल सुबह से ही बना है 21या गणेश जी बड़ा गणेश जी कान गणेश जी और जूनागढ़ स्थित गणेश मंदिरों में सुबह 5:00 से ही श्रद्धालु भक्त जनों की लंबी-लंबी लाइन लगी हुई है।