बीकानेर,पिछले कुछ समय से देशभर में बड़ी संख्या में विभिन्न तरीकों से साइबर अपराध की घटनाएं हो रही हैं। इस स्थिति से निपटने हेतु पुलिस मुख्यालय साइबर क्राइम, राजस्थान द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत साइबर सुरक्षा के संबंध जागरूकता के प्रसार प्रचार के लिए महानिरीक्षक पुलिस, रेंज बीकानेर ओमप्रकाश व जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम आईपीएस के निर्देशन तथा अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) बीकानेर दीपक शर्मा आरपीएस के सुपरविजन में एवं साइबर थाना बीकानेर प्रभारी मानाराम गर्ग आरपीएस के नेतृत्व में साइबर थाना टीम द्वारा साइबर जनजागृति अभियान चलाया जा रहा है ।
इसी क्रम में दिनांक 04-09-2024 को एच0 सी0 एम0 रिपा (ओटीएस) बीकानेर में साइबर सुरक्षा से संबंधित वर्कशॉप आयोजित की गई । इस वर्कशॉप में साइबर पुलिस स्टेशन के पुलिस उपअधीक्षक मानाराम गर्ग, पुलिस निरीक्षक गोविंद व्यास, और प्रोग्रामर शिव कुमार शर्मा एवं सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के कार्मिक, जिनमें सूचना सहायक और सहायक प्रोग्रामर शामिल थे, जिन्होंने साइबर क्राइम और साइबर अवेयरनेस की जानकारी प्राप्त की। पुलिस उप अधीक्षक मानाराम गर्ग ने साइबर क्राइम से होने वाले प्रभावों का सामाजिक जीवन पर असर बताया वहाँ उपस्थित जन समुदाय कों सोशल मीडियॉ पर अपनी न्यूनतम जानकारी अपलोड करने के लिए प्रेरित किया ऑनलाईन मित्रता के माध्यम से हनी ट्रेप के जरियें साइबर अपराधी पीड़ित की निजी जानकारी प्राप्त कर उनका प्रत्येक तरीके से शोषण करते है। लिहाजा ऑनलाइन डेटिंग साइट से बचना चाहिए और ऑन लाईन जगत में स्वयं की प्राइवेसी सेंटिंग हमेशा ऑन रखें । साथ ही पुलिस द्वारा दिन-प्रतिदिन किये जाने वाले साइबर अपराध के अनुसंधान से उत्पन्न अनुभव भी उदाहरण के माध्यम से साझा किये
पुलिस निरीक्षक गोविंद व्यास ने भिन्न अपराधों में साइबर अपराध किस प्रकार अधिक बढ़ रहा है और उसका कारण क्या है, इसके बारे में जानकारी दी। शिवकुमार शर्मा द्वारा पीपीटी द्वारा राजकीय कर्मचारियों को राजकीय कार्यो में इन्टरनेट के उपयोग के साथ बरती जानी वाली सावधानियों से अवगत करवाया उन्होनें विभिन्न लॉगिन आईडी के पासवर्ड अलग-अलग कैसे बनाये जिससे वो आसानी से याद हो जाये उन्होनें प्रतिभागियों को यह भी बताया कि सरकारी सम्प्रेषण राजकीय ई-मेल आईडी जैसे कि @rajasthan.gov.in/ @nic.in/ @gov.in के द्वारा ही उपयोग करे वर्कशॉप में विभिन्न प्रश्नों एवं आशंकाओं का समाधान किया गया । अंत में साइबर जागरूकता से संबंधित विभिन्न पोस्टर की सॉफ्टकॉपी सभी प्रतिभागियों को उपलब्ध कराई गई।
साथ ही दिंनाक 03 सितम्बर 2024 को आकाशवाणी बीकानेर में साइबर क्राइम जागरूकता के संबन्ध में रिकॉर्डिग भी हुई जिसका प्रसारण आज दिंनाक 04 सितम्बर 2024 को माह के प्रथम बुधवार के तहत साइबर क्राइम जागरूकता दिवस को दोपहर समय 1:05 से 2:00 p.m के मध्य All India Radio, BIKANER (Rajasthan) @AIR_Bikaner दिनांक 04/09/24 कार्यक्रम महिला जगत में प्रसारण हुआ
साइबर ठगी होने पर हेल्पलाइन नं :- 7877045498
पुलिस टीम :-
1. मानाराम गर्ग, उप पुलिस अधीक्षक
2. गोविंद व्यास, पुलिस निरीक्षक
2 . शिव कुमार शर्मा (प्रोग्रामर)
साइबर ठगी होने पर हेल्पलाइन नं :- 7877045498
100, 0151-2206992, 7877045498