बीकानेर,जयपुर के सामाजिक कार्यकर्ता पर्यटन क्षेत्र के काफी अनुभवी पर्यटक गाइड रवि शंकर धाभाई ने बताया कि राजस्थान प्रदेश के सभी जिलों से पर्यटक गाइड्स उनकी सामाजिक सुरक्षा को लेकर विभिन्न 26 माँगो के सबंद में आज धरना दिया गया और सभी पर्यटक गाइड्स ने सर्वप्रथम शहीद स्मारक पर सैनिकों को पुष्पांजलि अपर्ण कर इस आंदोलन की शुरूआत की ।
इस धरने के अग्रणी भूमिका निभाने वाले धारा सिंह गुर्जर पर्यटक गाइड्स के युवा नेता ने बताया की पुलिस के अधिकारी एसीपी संजय शर्मा ने गाइड्स के प्रतिनिधि मंडल से वार्तालाप कर उन्हें उपमुख्यमंत्री से एक सप्ताह में मुलाकात का वायदा कर राजस्थान पुलिस की मध्यस्थता निभाई तब जाकर सभी ने निर्णय लिया की पुलिस का मान सम्मान रखते हुए धरना को कुछ रोज तक स्थगित किया गया है जब तक कि उपमुख्यमंत्री से मुलाकात नही हो जाती है और सामाजिक सुरक्षा के 26 माँगो को सरकार समय पर उचित कार्रवाई कर दे अन्यथा वाले दिनों में सभी जिलों के ऐतिहासिक स्थलों पर पर्यटक गाइड्स की माँगो के सबंद में धरना प्रदर्शन पुनः आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर समस्त लोकल और स्टेट लेवल पर्यटक गाईडों ने स्मारक पर बड़ी संख्या में धरना दे कर आक्रोश व्यवक्त किया, अध्यक्ष धारा सिंह गुर्जर ने बताया कि सरकार से मौजूदा नियमों में बदलाव व संशोधन कर पर्यटक गाइडों को नियमित या संविदा सेवा में शामिल कर कैश लेस मेडिकल सुविधा, रोडवेज बसों में निःशुल्क यात्रा, आरटीडीसी होटल्स में निशुल्क या 50 % रियायत (छूट) के साथ ठहरने की सुविधा, गाईड के 55 वर्ष उम्र बाद पर्यटक गाइड सम्मान पेंशन योजना शुरू करवाने की मांग की है, गत सरकार के समय भी धरने प्रदर्शन किये गए लेकिन कोई सुनवाई नही हुई, वर्तमान राज्य सरकार से हमे पूरी उम्मीद है कि पर्यटक गाईड के सामाजिक आर्थिक उन्नयन हेतु पर्यटक गाईड हेतु कल्याणकारी योजना बनाये।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रपति से दो बार सम्मानित प्राप्त जयपुर के समाजसेवी रवि शंकर धाभाई की और उन्होंने ने बताया कि पर्यटक गाइड का काम पूरे वर्ष (12 महीने ) भर नही चलता जिसके चलते गाईड अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को लेकर चिंतत है सरकार को पर्यटन गाईड के लिए लाभाविंत योजना बनाई जानी चाहिए, हमने कई मर्तबा राजस्थान सरकार सहित केंद्र सरकार को पत्र भेज कर राजस्थान की पर्यटन मंत्री/उपमुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा ताकि हम अपनी बात उनके समक्ष रख सके लेकिन कोई प्रतिउत्तर नही मिलने पर मजबूरन धरना प्रदर्शन करना पड़ा, यदि सरकार हमारी माँगो को नही मानेगी तो सँघर्ष अनवरत जारी रहेगा।
आयोजित धरने में प्रदेश भर से गाईड सहित गाइड यूनियन के अध्यक्षों एवम वरिष्ठ गाईड प्रदीप चटर्जी, हेमंत खत्री, आदेश, सुदीप चटर्जी, राम गुर्जर, दीपेंद्र, सरला कुमारी एवं विभिन्न जिलों से आए अन्य पर्यटक गाइड्स उपस्थिति रहे।