बीकानेर,पशुपालन विभाग द्वारा 21वीं राष्ट्रीय पशुगणना का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार को पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया।
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. शिव प्रसाद जोशी ने बताया कि 21वीं राष्ट्रीय पशुगणना 2024 के सफल क्रियान्वयन के लिए जिले के समस्त प्रगणकों व सुपरवाइजर्स का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि 21वीं राष्ट्रीय पशुगणना एक सितम्बर से 31 दिसंबर तक की जाएगी।
कार्यक्रम के दौरान राजुवास के प्रसार शिक्षा निदेशक प्रो. राजेश कुमार धूड़िया, मानव संसाधन विकास के निदेशक प्रो. बी. एन. श्रृंगी, पशुपालन विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ सुधिष्मिता बटर्जी आदि मौजूद रहे।
उपनिदेशक डॉ. गीता बेनीवाल एवं त्रिभुवन सिंह ने व्याख्यान दिया।
जिला नोडल अधिकारी डॉ शशिकाना शर्मा एवं डा. वेदप्रकाश ने प्रशिक्षण शिविर में पशुगणना की प्रशिक्षण विधियों एवं बारीकियों के बारे में अवगत करवाया। सहायक प्रो. डॉ. अरुण कुमार झौरवाल ने पशुओं की नस्लों के बारे में बताया। डॉ. वेद प्रकाश ने आटा एन्ट्री करने के तरीकों की जानकारी दी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभागीय उप निदेशक डा. संजय शर्मा, डॉ. राजेश हर्ष, डॉ. राजेन्द्र स्वामी, डा. नरेश शर्मा, डॉ खरे, डा राजेश स्वामी, डा० सुभाष जैन, डॉ० गजेन्द सिंह राजपुरोहित डॉ० निशा 3 एवं पशुधन सहायकों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मंच का संचालन डा. कमल व्यास के सहयोग से डॉ. ओ.पी. पडिहार और रितु शर्मा ने किया। धन्यवाद डॉ. पुष्पेन्द्र रंगा ने जताया।