Trending Now




बीकानेर,चूरू, एस के फाइनेंस ने चूरू में ऋण की राशि जमा नहीं करने पर दो दुकानों को अपने कब्जे में ले लिया है। इस मौके पर एस के फाइनेंस के प्रधिकृत अधिकारी सुशील गोयल, एडवोकेट योगेन्द्र सिंह शेखावत, एडवोकेट कौशल सिंह कच्छावा, कपिल धाभाई , जितेन्द्रसिंह, नरेन्द्र सिंह आदि सहित कोतवाली थाना पुलिस की टीम मौजूद रही। यहां एस के फाइनेंस के प्रधिकृत अधिकारी सुशील गोयल ने बताया कि मनोज कुमार मीणा ने आलोक सिनेमा के पास विनायक सिटी सेंटर में स्थित अपनी निजी संपत्ति दो दुकानों पर एस के फाइनेंस से 16 लाख रुपए का लोन ले रखा था। गोयल ने बताया कि ऋण की राशि की अदायगी मासिक किस्तों में करनी थी। परंतु मनोज कुमार ने ऋण समय पर जमा नहीं किया। इस पर दोनों दुकानों को वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश रेणु सिंगला के आदेश पर आज एस के फाइनेंस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

Author