Trending Now




बीकानेर, 21 वीं पशुगणना के कार्य हेतु नियुक्त जिले के सभी प्रगणकों और सुपरवाइजरों को एक दिवसीय प्रशिक्षण वेटेरनरी महाविद्यालय के आडिटोरियम में 30 अगस्त, शुक्रवार को दिया जाएगा। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ शिव प्रसाद जोशी ने बताया कि प्रातः 10 से सायं 4 बजे तक आयोजित होने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला नोडल अधिकारी डॉ शशिकांत शर्मा और सहयोगी डॉ सुनील द्वारा पशुधन गणना से संबंधित निर्देशिका तथा एनडीएलएम द्वारा विकसित ऑनलाइन एप्लीकेशन का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही गणना कर्ताओं को डॉक अरुण झीरवाल द्वारा पशुधन की विभिन्न श्रेणियां के लिए नस्ल पहचान का प्रशिक्षण देते हुए पशुधन रखने वाले परिवारों की कम से कम पांच प्रविष्टियों और पशुधन ना रखने वाले परिवारों की कम से कम पांच प्रविष्टियों को ऑनलाइन एप्लीकेशन के माध्यम से इंद्राज करवाए जाने की ट्रेनिंग दी जाएगी। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार 21वीं पशु गणना का कार्य सितंबर 2024 से दिसंबर 2024 के मध्य किया जाना है जिसके लिए राज्य के समस्त जिला नोडल अधिकारियों को 23 जुलाई को गुजरात के गांधीनगर में प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

Author