Trending Now












बीकानेर,राजमार्ग पर आवारा गो गोवंश के कारण होने वाले हादसे की रोकथाम को लेकर शुरू की पहल ।
किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष भंवरलाल जांगिड़ व रवि शेखर मेघवाल के नेतृत्व में किसान मोर्चा की टीम ने बांधे रेडियम पट्टे। बीकानेर राजमार्ग पर आवारा गो वंश की वजह से आए दिन होने वाले हादसों के रोकथाम के एक प्रयास को लेकर किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष भंवरलाल जांगिड़ के नेतृत्व में किसान मोर्चा की टीम ने राजमार्ग पर घूमने वाले आवारा गोवंश के गले में रेडियम के पट्टे बांधे। इस अवसर पर भाजपा नेता रवि शेखर मेघवाल भी उपस्थित रहे । रवि शेखर मेघवाल ने किसान मोर्चा की इस पहल पर उनका साधुवाद दिया और इस कार्य से होने वाले दुर्घटना में कमी के बारे में भी बताया । मेघवाल ने कहा की इस बरसात के मौसम में आवारा गोवंश सड़कों के किनारे घूमते रहते हैं। जिसकी वजह से आए दिन हादसे होते रहते हैं । आवारा गोवंश के गले में रेडियम की पट्टी बांधने से वाहन चालक को दूर से ही सड़क पर घूमता आवारा पशु दिखाई दे देता है । भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष भंवरलाल जांगिड़ ने बताया कि गत दिनों उनके एक दोस्त की सड़क मार्ग पर एक आवारा गोवंश के साथ दुर्घटना हो गई थी। जिसमें उस आवारा गाय की तो मौत हो गई। मगर उनके दोस्त बाल बाल बच गए। उस दिन से ही हमारे मन में आया कि इन आवारा गोवंश की रक्षा व से होने वाले दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए कुछ प्रयास किए जाने चाहिए। जिसको लेकर हमारी पूरी टीम के साथ चर्चा करने के बाद यह फैसला लिया गया कि सड़क मार्ग पर घूमने वाले आवारा गोवंश के गले में रेडियम पट्टी बाँधेंगे ओर जिले भर में अभियान के तौर यह काम किया जाएगा। जिससे गौ माता की भी रक्षा हो पाएगी और आए दिन होने वाली इन दुर्घटनाओं को भी यथासम्भव रोका जा सकेगा। मंगलवार की रात को भंवरलाल जांगिड़ अपने किसान मोर्चा की टीम के साथ जयपुर रोड पर रायसर,नोरंगदेसर व गुसाइंसर तक सैकड़ो गोवंश के गले में रेडियम पट्टी बांधी।इस अवसर पर किसान मोर्चा के महामंत्री दिनेश सारस्वत , सी आर चौधरी, किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अशोक मारू व जितेंद्र व्यास साथ में रहे।

Author