Trending Now












बीकानेर,रोटरी अन्तराष्ट्रीय द्वारा तय किये गए नियमो के अनुरूप हर वर्ष जुलाई के प्रथम दिवस पर आधिकारिक रूप से नया सत्र प्रारंभ हो जाता है, जिसमे अध्यक्ष सचिव सहित सम्पूर्ण निदेशक मंडल सदस्य अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन आरम्भ कर देते हैं। इनका शपथ ग्रहण, क्लब द्वारा समय सुविधानुरूप करवाया जा सकता है।

कल बीकानेर के ख्यातीनाम होटल पार्क पैराडाइज में रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स, महिला संगठन रोटरी अपराइज, और युवा रोट्रेक्ट बीकानेर क्लब के अध्यक्ष, सचिव एवम निदेशक मंडल सहित नए साथियों की शपथ ग्रहण हेतु भव्य आयोजन किया गया।

यह अपने आप में बीकानेर रोटरी इतिहास का प्रथम भव्य शपथ ग्रहण था, जिसमे डिस्ट्रिक्ट 3053 के विभिन्न क्षेत्र से 8 प्रांतपाल सहित अनेकों पदाधिकारियों सहभागिता निभाई।

कार्यक्रम के आरंभ में दीप प्रज्वलित करने के उपरांत रॉयल्स अध्यक्ष रोटे गोपाल अग्रवाल, महिला क्लब अपराइज अध्यक्षा रोटे प्रियंका शंगारी, बीकानेर से पदस्थ रहे पूर्व प्रांतपाल रोटे अरुण प्रकाश गुप्ता, रोटे अनिल माहेश्वरी एवम समाजसेवी एवम प्रेरणास्त्रोत पूर्व प्रांतपाल रोटे राजेश चुरा ने अन्य शहर से पधारे पूर्व, वर्तमान एवम आगामी प्रांतपाल सभी को राजस्थानी साफा पहना एक स्मृति चिन्ह भेंट कर बीकानेर की अतिथि देवो भवः की संस्कृति को साकार किया।

कार्यक्रम में रोटरी रॉयल्स के पूर्वाध्यक्ष पंकज पारीक ने गत वर्ष के कार्यों का ब्यौरा दिया एवम अत्यधिक सहयोग करने वाले 10 सदस्यों को बेस्ट रोटेरियन का अवार्ड दिया गया।

कार्यक्रम में ग्वालियर से पधारे रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3053 के प्रांतपाल रोटे राहुल श्रीवास्तव ने दोनों क्लब के अध्यक्ष रोटे गोपाल अग्रवाल एवम रोटेरियन प्रियंका शंगारी को पद के दायित्वों का रोटरी द्वारा तय आयामो के अनुरूप निर्वहन करने की शपथ दिलवाई।

कार्यक्रम में अजमेर से पधारे डिस्ट्रिक्ट 3053 की आगामी प्रांतपाल रोटे निशा शेखावत ने दोनों क्लब के सचिव रोटे सुनील चमड़िया, रोटे नीलम सिंघी सहित समस्त वरिष्ठ पदाधिकारी एवम निदेशक मंडल को पद के दायित्व निर्वहन की शपथ दिलवाई।

जोधपुर से पधारे वरिष्ठ रोटेरियन और पूर्वप्रांतपाल अनिल बेनीवाल और प्रियेश भंडारी ने दोनों क्लब से जुड़े नए सदस्यों को रोटरी की कार्यशैली की जानकारी देते हुए शपथ दिलवाई।

इस से पूर्व कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से तीनों क्लब अध्यक्ष, सचिव और पूरी टीम को बधाई एवम शुभकामनाये प्रदान की। साथ ही कार्यक्रम में ग्वालियर, जोधपुर, अलवर, अजमेर, मुरैना, गुजरात राज्य आदि से पधारे सभी वरिष्ठ रोटरी पदाधिकारियों एवम मेहमानों का कार्यक्रम में पधारने पर आभार जताया। ज्ञात रहे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जोधपुर दौरे पर जाने की वजह से कार्यक्रम में अर्जुन राम अनुपस्थित रहे थे।

कार्यक्रम में पधारे रोट्रैक्ट के पूर्व DRR कौशल साहू ने बीकानेर रोट्रेक्ट क्लब के अध्यक्ष सुनील शर्मा, सचिव सुश्री अनमोल पारख़ जैन सहित समस्त पदाधिकारियों को पद के दायित्व निर्वहन की शपथ दिलवाई। कौशल साहू ने ही क्लब से जुड़े नए सदस्यों को भी रोट्रैक्ट की कार्यशैली की जानकारी देते हुए शपथ दिलवाई।

रोट्रैक्ट बीकानेर के पूर्वाध्यक्ष मेहुल पुरोहित द्वारा एशिया में नंबर एक मीडिया कंपनी बनने पर सम्मानित किया गया।

अपने उद्बोधन में पूर्व प्रांतपाल रोटे अरुण प्रकाश गुप्ता एवम रोटे हरीश गौड़ एवम वर्तमान सहायक प्रांतपाल रोटे डॉ मनोज कुड़ी ने दोनो रोटरी क्लब एवम रोट्रैक्ट के सभी पदाधिकारियों एवम सदस्यों को शुभकामनाएं दी।

बीकानेर के अन्य रोटरी क्लब बीकानेर, मिडटाउन, आद्या, मरुधरा, सिटी क्लब, इनरव्हील क्लब, मुरैना क्लब, जोधपुर मिडटाउन, अलवर क्लब आदि से पधारे अतिथियों ने सभी पदाधिकारियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर शुभकामनाये दी।कार्यक्रम में मंच संचालन रॉयल रोटे ज्योति प्रकाश रंगा, रोटे अक्षिता बैद ने किया।

Author