Trending Now




बीकानेर,श्री कृष्ण जन्माष्टमी 26 अगस्त पर नगर सेठ लक्ष्मीनाथ जी के माखन मिश्री का भोग अर्पित कर भोग प्रसाद सवा लाख मन्त्रों से अभिमंत्रित श्री कृष्ण राधा की तस्वीर के साथ सभी सनातन भक्तों में वितरित किया गया

एक साथ 108 मंदिरों में दिव्य व विशेष अनुष्ठान भी हुवे

भारतीय संस्कृति एवम् सनातन सार्वभोम महासभा , श्री विप्र महासभा , ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन की ओर से पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच (राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय संस्कृति एवम् सनातन सार्वभोम महासभा , राष्ट्रीय संयोजक श्री विप्र महासभा , राष्ट्रीय महामंत्री ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय सगठन , अध्यक्ष श्रीबदिव्य शिव शक्ति पीठ ) की अगुवाई में आहूत 42 वे पूजन अनुष्ठान व 12 वे चातुर्मास पूजन अनुष्ठान भादवा मास में श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर दिव्य व विशेष अनुष्ठान के अन्तर्गत बीकानेर के नगर सेठ लक्ष्मीनाथ जी को माखन मिश्री का भोग अर्पित कर प्रसाद उपस्थित भक्तों में सवा लाख मंत्रों से अभिमंत्रित तस्वीरो सहित वितरित किया गया माखन मिश्री का भोग गढ़ गणेश मंदिर में सजाया जा कर जयकारे कीर्तन व ढोल शंख ध्वनि के साथ पुजारी मुन्ना सेवग ने रवाना किया पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच आचार्य , ब्रह्मदत्त आचार्य शशि मोहन दरगड , रामदयाल चौधरी संपत दायमा प्रवीण दाधीच आदि ने माखन की हांडी मिश्री की थाली पुष्प माला की थाली लाल सुनहरी झंडिया विष्णु के दस अवतार की अभिमंत्रित तस्वीरे आदि लिए जयकारे कीर्तन के साथ नगर सेठ के दरबार में पहुँचा पुजारी नवरतन सेवग बुलाकी सेवग आदि ने भोग का माखन मिश्री व पुष्प माला आदि प्राप्त कर नगर सेठ को अर्पित किया गया भोग के प्रसाद का वितरण अभिमंत्रित तस्वीरो के साथ सभी भक्तों को किया गया

श्री कृष्ण जन्मोत्सव के दिव्य एवम् विशेष अनुष्ठान अन्तर्गत श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में मुख्य पूजन के साथ जिले / शहर के 108 मंदिरों में पूजन एवं आरती के आयोजन सनातन भक्तों के द्वारा अपने-अपने निवास स्थान के नजदीक स्थित मंदिरों में एक साथ किए गये तथा माखन मिश्री का भोग लगाया गया

 

Author