बीकानेर,जयपुर, जैन समाज की सर्वोच्च साध्वी गणिनी प्रमुख आर्यिका रत्न सुपार्श्वमती माताजी की सुयोग्य शिष्या गणिनी आर्यिका गौरवमती माताजी का 15 वाँ ” आर्यिका दीक्षा दिवस ” समारोह रविवार को श्रद्धा-भक्ति और हर्षोल्लास के साथ शहर के श्याम नगर स्थित आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, वशिष्ठ मार्ग पर मनाया जाएगा।
मंदिर समिति अध्यक्ष निहालचंद पांड्या ने बताया कि 15 वर्ष पूर्व आर्यिका गौरवमती माताजी ने जयपुर के ही वैशाली नगर स्थित नेमिसागर कॉलोनी में आयोजित भव्य समारोह में आर्यिका दीक्षा ग्रहण की थी। इससे पूर्व 42 वर्षो तक बाल ब्रह्मचारी व्रत का पालन किया। ऐसी त्याग, तप और साधना की प्रतिमूर्ति का दीक्षा दिवस समारोह एक बार फिर वशिष्ठ मार्ग दिगम्बर जैन समाज को मनाने का अवसर प्राप्त हो रहा है। रविवार को चित्र अनावरण, दीपप्रवज्जलन के साथ समारोह प्रारंभ किया जाएगा। जिसके पश्चात मंगलाचरण, पाद प्रक्षालन, शास्त्र भेंट, वस्त्र भेंट, पिच्छिका भेंट व कमंडल भेंट आदि आयोजन होने के पश्चात विनयांजलि सभा का आयोजन होगा जिसमें देशभर के प्रबुद्धजन शामिल होंगे और अंत मे गणिनी आर्यिका गौरवमती का मंगल आर्शीवचन सम्पन्न होंगे।
सुपार्श्व गौरव भक्त मंडल परिवार सदस्य अजित पाटनी ने जानकारी देते हुए बताया कि दीक्षा दिवस के अवसर पर एक दिन पूर्व शनिवार को सायं 7 बजे श्रीजी की मंगल आरती के पश्चात ” प्रभु के संग भक्ति के रंग ‘ भजन-भक्ति संध्या का भव्य आयोजन होगा। दीक्षा दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में गुरुभक्त परिवार सदस्यों एवं श्याम नगर दिगम्बर जैन समाज सहित मानसरोवर, जौहरी बाजार, सूर्य नगर, जनकपुरी-ज्योति नगर दिगम्बर जैन समाज व अतिशय क्षेत्र बाड़ा पदमपुरा प्रबन्ध कार्यकारिणी, अखिल भारतीय दिगम्बर जैन युवा एकता संघ, अखिल भारतीय पुलक जनचेतना एवं राष्ट्रीय जैन महिला जाग्रति मंच के सदस्य और पदाधिकारीयों सहित देशभर के कई गणमान्य श्रेष्ठिगण शामिल होंगे