Trending Now




बीकानेर,श्रीडूंगरगढ़,श्रीझूलेलाल चालिया महोत्सव 40 दिनों का समापन के बाद संत कंवरराम भवन लोकार्पण के अवसर पर प्रथम चरण में सुबह 8:00 बजे शोभायात्रा निकाली गई उनके बाद श्रीझूलेलाल मंदिर में हवन हुआ

दुसरे चरण में संत कंवररामजी भवन लोकार्पण में विशिष्ट अतिथि भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य और तीन बार विधायक ज्ञानदेव आहूजा, संत मुकेशजी, संत हरीरामजी, संत लालचंदजी , संत सन्नीजी के द्वारा जनेटर, लिप्ट और संत कंवररामजी भवन का लोकार्पण किया गया
सिन्धी पंचायत अध्यक्ष श्रवण कुमार गुरनाणी मंत्री अशोक वासवानी ने बताया कि सम्मान समारोह में सिन्धी समाज के प्रदेश अतिथि पहुंचे एवम् कस्बे के प्रबुद्ध जन भी साक्षी बने ।
सिन्धी पंचायत मंत्री अशोक बासवानी ने बताया कि लोकप्रिय विधायक ताराचंद सारस्वत, ,मोठूका सरपंच शंकरलाल, विश्वकर्मा कला कोशल बोर्ड अध्यक्ष रामगोपाल सुथार ब्लोक कांग्रेस अध्यक्ष श्रीराम भादू सिन्धी पंचायत बीकानेर, सिन्धी पंचायत नोहर, सिन्धी पंचायत रतनगढ़, सिन्धी पंचायत चुरु, सिन्धी पंचायत सरदारशहर, और बहुत सारे बाहर आयें मेहमानों को सम्मानित किया गया
कोषाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद खटनाणी ने बताया कि मंच संयोजन श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स न्यूज के संपादक युवा विशाल स्वामी ने बहुत ही शानदार ढंग से संचालित किया।जिसके लिए उपस्थित जनो ने समय-समय पर तालियां बजाकर स्वागत किया।

व्यवस्थापक अशोक गुरनाणी ने बताया कि सभी कार्यक्रम के दोरान संत कंवरराम भवन प्रथम तल के 13 कमरों ,हाल, लिप्ट,जनेटर आदि का लोकार्पण। झूलेलालजी का जयकार किया गया
सिन्धी समाज के युवा समाज सेवी बन्धुओं ने बताया कि शाम संतों का सत्संग श्री झूलेलाल मंदिर में हुआ जिसमें 40 दिनों में श्री झूलेलाल चालीया सिन्धी समाज के कार्यकर्ताओं सेवादारों को साईं मुकेश साईं हरिराम के हाथों द्वारा सम्मानित किया गया और तत्काल सही स्टिक न्यूज़ देने वाले श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स न्यूज के मुख्य संपादिका कपिला स्वामी को भी सम्मानित किया गया
सिन्धी समाज के युवा कर्मठ मिडिया प्रभारी रवि रिझवानी ने बताया कि शाम को बहराना साहेब नोहर की पार्टी शहीद हेमू कालाणी पार्क में आयोजन हुआ। और इसके बाद महा प्रसाद वितरण किया गया। सिंधी समाज के सेवादार कन्हैयालाल रिझवानी ने बताया कि सभी कार्यक्रमों में स्वजाति बन्धुओं का भरपूर सहयोग मिला।

Author