Trending Now




बीकानेर,5 मई 2024 को नीट की प्रवेश परीक्षा हुई थी और कल इन अंको के आधार पर भारत के टोप मेडिकल कॉलेज में से एक आर्म्ड फाॅर्सेज मेडिकल काॅलेज की शॉर्टलिस्ट की घोषणा की गई। यह मेडिकल कॉलेज महाराष्ट्र के पुणे में स्थित है। सिंथेसिस के अकादमिक निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी के अनुसार इस कॉलेज में सिंथेसिस के 15 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। जिसमें तनुश्री बिट्ठु 705 नीट अंकों के कारण चयनित हुई है।इनके पिता हरिकरण बिट्ठु सरकारी सेवा में वैटरनरी डाक्टर के रुप में कार्यरत है। इसी प्रकार 12वीं के साथ भूमिका बजाज 700 नीट अंकों से चयनित हुई है। इनके पिता मनोज बजाज कैमिस्ट्री के वरिष्ठ व्याख्याता है। अन्य चयनित विधार्थियों में 12वीं के साथ अर्पित कुलरिया, हिमांशु शर्मा, हितेश सिंह राजपुरोहित, अनुप्रिया शर्मा, पायल भादू, भूमिका सुथार, मोनिका कस्वां,मोहम्मद श्यान, अभिनंदन बुच्चा, अरिवन्द चारण और ममता हैं।

अब इन विद्यार्थियों को स्क्रीनिंग प्रक्रिया के लिए पुणे बुलाया गया है। जहाँ डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन, अंग्रेजी हेतु टॉलर परीक्षा, मानसिक योग्यता परीक्षा, साक्षात्कार और मेडिकल फिटनेस परीक्षा होगी। फिर अंतिम मेरिट बनेगी। अभी लड़को की श्रेणी में 666 नम्बर तथा लड़कियों की श्रेणी में 681 नम्बर वाले विद्यार्थियों को बुलाया गया है। स्क्रीनिंग प्रोसेस के लिए 26 अगस्त तक विलिंगनैस का ईमेल भेजना जरूरी है।

Author