Trending Now












बीकानेर, डेंगू मलेरिया से बचाव और मच्छरों से निजात दिलाने स्वास्थ्य विभाग द्वारा पीबीएम अस्पताल, रोडवेज बस स्टैंड, जिला परिषद और हरसोलाव तालाब क्षेत्र में एंटी लारवा गतिविधियां आयोजित की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी से प्राप्त निर्देशों की पालना में जिले में सात दिवसीय विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत बीकानेर जिला मुख्यालय टीम द्वारा बीकानेर शहरी क्षेत्र के प्रमुख संस्थानों, कार्यालय हेतु अभियान चलाया गया। सहायक मलेरिया अधिकारी अशोक व्यास के नेतृत्व में नर्सिंग अधिकारी विजय सिंह, नरेश कुमार, जावेद अली तथा विक्रमादित्य द्वारा एमएलओ छिड़काव एवं गंबूशिया मछली डालने का कार्य किया गया। पूरे दिन चली कार्यवाही में चिन्हित 33 स्थान पर एंटी लारवा गतिविधियां की गई जिसमें लगभग 22 लीटर मलेरिया लार्वीसाईड ऑयल का छिड़काव कर दिया गया और बड़ी संख्या में गंबूशिया मछली भी तालाब में डाली गई। उन्होंने बताया कि घरों के बाहर मच्छरों की बड़ी फैक्ट्रियां ना पनपे इसके लिए विशेष प्रयास किया जा रहे हैं। उन्होंने आमजन को अपने घरों में स्वयं सघन एंटी लारवा गतिविधियां कर मच्छरों पर नियंत्रण में योगदान देने की अपील भी की।

Author