बीकानेर. जिले में डेंगू का कहर जारी है। डेंगू के डंक से लोग बेहाल है। पीबीएम अस्पताल में मरीजों को बेड नहीं मिल रहे। जिले में गुरुवार को डेंगू के 28 मरीज और रिपोर्ट हो गए हैं। बारिश के बाद स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से डेंगू अब खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है। दवाओं के लिए अफरा-तफरी मची हुई है। निजी लैबों में डेंगू की जांच कराने वालों की भारी भीड़ उमड़ रही है।
अब तक साढ़े तीन सौ मरीज
पीबीएम अस्पताल में गुरुवाार को 2६ नए मरीज रिपोर्ट होने से डेंगू मरीजों की संख्या ३५० हो गई है। अब तक डेंगू तीन मरीजों की जान ले चुका हैं। बढ़ते मरीजों से अस्पताल का सिस्टम हांफ रहा है।