बीकानेर-रविन्द्र रंगमंच में वीर शहीद रफीक समेजा की याद में बी एल सी एकेडमी द्वारा बालिका प्रतिभा सम्मान एंव सांस्कृतिक समारोह “पंख” आयोजित हुआ।
कार्यक्रम आयोजक आरिफ भाटी (कोरियोग्राफर) ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 10 शिक्षण संस्थाओ की छात्राओं ने देशभक्ति रंगारंग नृत्य की प्रस्तुतियां दी। इसके अलावा 80 प्रतिशत से ऊपर अंक अर्जित करने वाली 200 मेघावी बालिकाओं को मोमेंटो एंव प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम आरंभ से पूर्व शहीद रफीक समेजा के लिए 2 मिनट मौन कर श्रदांजली भी दी गई।
कार्यक्रम संचालक फ़िरोज भाटी ने बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सुशीला कंवर राजपुरोहित (महापौर) एंव शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत तो वही सब इंस्पेक्टर सुश्री मोनिका चौधरी विशेष मेहमान के रूप में उपस्थित रही। अध्यक्षता मो. शरीफ समेजा एंव कम्मू खां पड़िहार ने की।
मुख्य अतिथि सुशीला कवंर, यशपाल गहलोत एंव सुश्री मोनिका चौधरी ने कहा कि समय समय पर ऐसे समारोह आयोजित होने से नारी शक्ति को पूर्ण बढ़ावा मिलता है। अपने शहर में बालिका वर्ग में काफी प्रतिभायें मौजूद है हम सबको मिलकर इनको प्रोत्साहन देना चाहिए।
इनके अलावा इस कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम मुस्तफा, पूर्व पार्षद शहाबुदीन भुटटो, साहित्यकार मईनुदीन कोहरी, यूथ कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष मेराज खान भाटी, पार्षद अब्दुल सत्तार कोहरी, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप शर्मा, माजिद भाटी, रेलवे नेता आरिफ भुटटो, बाबर कोहरी, भानु खां भाटी, जावेद समेजा, पीर अमीन शाह, इलियास पंवार, हनीफ भाटी, शोफिन सम्मा रिडमलसर, लक्की पड़िहार, पार्षद मनोज किराडू, महफूज भाटी, कुंवर नियाज पड़िहार, शहजाद भुटटो, सलीम पड़िहार, सलीम भुटटो, अनंत पारीक, असलम भाटी, जाकिर खान, इरफान समेजा, राजेश छंगाणी, अली करमीसर, पुरषोत्तम मीणा, सीता शर्मा, फारूक भाटी सहित सैकड़ो महानुभाव एंव शिक्षण संस्थाओ से जुड़े स्टॉफ मौजूद रहे।
मंच का संचालन हसन सोढा एंव कांग्रेस नेता फ़िरोज भाटी ने किया।