
बीकानेर,विश्व फोटोग्राफी दिवस के मौके पर फोटोग्राफर एसोसिएशन संध,जिला बीकानेर (PAS) और राजा फिल्म और इवेंट्स(Raza Films & Event’s ) की तरफ से के.एम. रोड गणपति प्लाजा में बीकानेर के वेडिंग फोटोग्राफर, पत्रकार और प्रोफेशनल फोटोग्राफर सहित सभी बंधुओ ने मिलकर एक साथ केक काटकर खुशियां मनाई।
इस दौरान सभी ने मिलकर फोटोग्राफी क्षेत्र हो रहे बदलाव और नई तकनीक के बारे में एक दूसरे को अवगत कराया फोटोग्राफी करते समय आ रही कई चुनौतियों के बारे में भी चर्चा की गई।
इस मौके पर पत्रकार वरिष्ठ फोटोग्राफर अजीज भुट्टा,शिवराज पंचारिया सचिव सुनील धीर, अध्यक्ष रामप्रताप पाणेचा,कोषाध्यक्ष विजय बोहड़ा पर्व कोषाध्यक्ष मूलचन्द दुग्गड़, मो.सब्बीर, सुनील शर्मा पत्रकार, , जाकिर आजाद, बाबू भाई, तालिब, मनोज सोलंकी, आदिल रज्जा, हन्नी गहलोत, दानिश, जुबैर, साहिद, सलीम, फिरोज, बबलू,सुभाष सेठिया,विवेक डार ,अन्य सदस्यों गणों सहित छायाकार साथियों ने कार्यक्रम में अपने विचार रखे।