Trending Now












बीकानेर,भारतीय संस्कृति व सनातन सार्वभोम महासभा श्री दिव्य शिवशक्ति पीठ ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन श्री विप्र महासभा की ओर से धनीनाथ गिरीमठ पंच मंदिर कोटगेट बीकानेर के प्रांगण में रविवार 18 अगस्त को प्रातः दस बजे से सवा लाख पार्थिव शिवलिंग का सामूहिक पूजन अभिषेक का दिव्य व विशेष अनुष्ठान द्वादश मंडप में शिव भक्तों के साथ हुवा पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच ( राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय संस्कृति व सनातन सार्वभोम महासभा , राष्ट्रीय महामंत्री ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन , राष्ट्रीय संयोजक श्री विप्र महासभा , अधिष्ठाता श्री दिव्य शिव शक्ति पीठ ) की अगुवाई में 18 अगस्त 2024 रविवार को धनीनाथ गिरी मठ पंच मंदिर कोटगेट बीकानेर के प्रांगण में हरिद्वार के स्वामी श्री राघवानंद जी महाराज के सानिध्य में सवा लाख पार्थिव शिवलिंगों के पूजन व अभिषेक का महाअनुष्ठान

भारतीय संस्कृति व सनातन जागृति
महाअभियान के अन्तर्गत दिव्य व विशेष अनुष्ठान के साथ हुवा
सवा लाख पार्थिव शिवलिंगों के विधिवत पूजन हेतु द्वादश शिव मंडप स्थापित किए गए जिनमे स्वामी श्री राघवानंद जी महाराज पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच द्वारकादास पारीक एडवोकेट नरेंद्र खत्री रजत दाधीच प्रवीण दाधीच विनोद सोनी गोपाल काकड़ा राजेंद्र ओझा पंडित भाई श्री मनीष ओझा चाँदरतन सोनी नारायण राजपुरोहित भवानी जोशी महेश पारीक संपत दायमा सोनू देवी ममता शर्मा शकुंतला सोनी आदि सहित बड़ी संख्या में स्त्री पुरुषों ने शिव लिंगों का पूजन अभिषेक किया वैदिक मन्त्रोचर से गणेश कार्तिकेय नंदीश्वर सर्पराज शिवजी आदि का पूजान कर पार्थिव शिवलिंगों की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान किया गया तत्पश्चात् दुग्ध धारा से शिवलिंगों का रुद्री पाठ से अभिषेक किया गया आरती हुई धनीनाथ गिरी मठ पंच मंदिर कोटगेट बीकानेर के प्रांगण में पूजन अनुष्ठान में प नारायण शर्मा , पंडित गणेश शर्मा प माधव पुरोहित प मयंक पुरोहित प शशिकांत शर्मा आदि ने वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजन कराया बेदशास्त्री पंडित प्रकाश शर्मा शिवशंकर सेवग पुजारी आदि ने पूजन में भागीदारी निभाई

भारतीय व सनातन जागृति महा अभियान के अन्तर्गत धरातलीय व वास्तविक अनुष्ठान 42 वे वर्ष के पूजन अनुष्ठान व 12 वे चातुर्मास पूजन अनुष्ठान के अन्तर्गत भी जारी है जिसमें लगातार पूजन अनुष्ठान के साथ विविध अनुष्ठान हों रहे है

42वे पूजन अनुष्ठान के विविध अनुष्ठान बीकानेर के साथ प्रदेश की राजधानी जयपुर सहित विभिन्न ज़िलो में सनातन भक्तों की सहभागिता में हो रहा है

Author