Trending Now




बीकानेर,भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली एवं देश के कृषि एवं वेटरनरी विश्वविद्यालयो के विद्यार्थियों एवं फैकल्टी सदस्यों के साथ शनिवार को महानिदेशक आई.सी.ए.आर. डॉ. हिमांशु पाठक ने इंटरेक्शन मीटिंग की एवं “व्यवसायिक एवं उच्च शिक्षा में विद्यार्थियों हेतु रोजगार के अवसर” विषय पर व्याख्यान आयोजित किया। इस दौरान भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के उप महानिदेशक शिक्षा डॉ. आर.सी. अग्रवाल, सहायक निदेशक (मानव संसाधन) डॉ. एस.के. शर्मा और सहायक निदेशक (ई.क्यू.आर.) डॉ. अमित यादव उपस्थित रहे एवं विद्यार्थियों को सम्बोधित किया। व्याख्यान के दौरान विद्यार्थियों को कृषि एवं पशुपालन क्षेत्र में विभिन्न तकनीकी नवाचारों एवं उद्यमिता की सम्भावनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। महानिदेशक डॉ. हिमांशु पाठक ने राजुवास के विद्यार्थियों से भी ऑनलाईन संवाद किया एवं उनकी शंकाओं का समाधान किया। इस दौरान वेटरनरी विश्वविद्यालय के प्रति-कुलपति प्रो. हेमन्त दाधीच, अधिष्ठाता प्रो. ए.पी. सिंह,, निदेशक प्रसार शिक्षा प्रो. राजेश कुमार धूड़िया, निदेशक मानव संसाधन विकास प्रो. बी.एन. श्रृंगी, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. प्रवीण बिश्नोई, परीक्षा नियंत्रक प्रो. उर्मिला पानू, निदेशक पी.एम.ई. प्रो. राहुल सिंह पाल, शिक्षक व बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अशोक डांगी ने किया।

Author