बीकानेर,श्रीडूंगरगढ़,महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास विकास समिति श्रीडूंगरगढ़ की बैठक एडवोकेट श्याम सुन्दर आर्य की अध्यक्षता में छात्रावास में आयोजित की गई । बैठक में स्वर्गीय लूणाराम सहू व स्वर्गीय मघी देवी सहू कुंतासर की स्मृति में उनके पुत्रगण मेघाराम सहू, मोहनलाल सहू, हेमाराम सहू (सेवानिवृत्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ), सुगनाराम सहू ने बालिका छात्रावास में कमरा निर्माण हेतु राशि मैनेजमेंट को सौंपी । मैनेजमेंट कमेठी के अध्यक्ष एडवोकेट श्याम सुंदर आर्य एवं उपस्थित सदस्यों ने दानदाता परिवार का आभार प्रकट किया।
बैठक में मंत्री सुशील सेरडिया ने आय – व्यय एवं छात्रावास में चल रहे विकास कार्यो की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की । जिसकी समीक्षा की गई । सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया । एडवोकेट श्याम सुन्दर आर्य ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम समाज के सामुहिक प्रयासों से शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव हेतु द्रुत गति से कार्य कर रहे है । जिसमें समाज का प्रत्येक व्यक्ति गौरवशाली संस्था से जुड़ रहा है । मुख्यअतिथि सेवानिवृत्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमाराम सहू ने छात्रों से अनुशासन में रह कर कर्म पथ पर आगे बढ़ने का आह्वान किया ।
बैठक में तुलछीराम गोदारा, लक्ष्मणराम खिलेरी, कानाराम तरड़, ओमप्रकाश भादू, पुरखाराम सहू, कोडाराम भादू, रामचन्द्र गोदारा, भंवरलाल खिलेरी, शंकरलाल भुंवाल, रामचन्द्र गीला, मोहनलाल गोदारा, गोपालराम गोदारा, ओमप्रकाश भुंवाल, गोपालराम खिलेरी, हनुमान महिया, शंकरलाल कड़वासरा सहित अनेक गणमान्यजन एवं छात्र उपस्थित रहे । छात्रावास अधीक्षक श्रवण कुमार भामू ने सभी का आभार प्रकट किया ।