Trending Now




बीकानेर,पर्यावरण क्विज प्रतियोगिता के विजेता छात्र छात्राओं को पुरस्कृत करने, हरियालो राजस्थान के तहत पौधारोपण करने और आसोपा जन सेवा चिकित्सालय के लोकार्पण समारोह में शनिवार को 10 बजे जिला कलेक्टर,पुलिस अधीक्षक,मंडल वन संरक्षक सहित जिले के आला अधिकारी उदयरामसर स्थित आसोपा आश्रम धोरे पर उपस्थित रहेंगे।
आसोपा आश्रम ट्रस्ट की संचालक डॉक्टर सविता आसोपा ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा जिले के सीनियर सेकेंड्री स्कूलों में पर्यावरण क्विज प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया था जिसके तहत प्रत्येक विद्यालय से दो परीक्षार्थियों का पुरस्कार हेतु चयन किया गया था,संबंधित मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से बच्चों के नाम प्राप्त कर उनका चयन किया गया।आसोपा ने बताया कि विद्यार्थियों को ट्रस्ट की ओर से जिला कलेक्टर एवम जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रतीक चिन्ह तथा प्रशस्ति प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित करवाया जायेगा।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान बच्चों एवम अभिभावकों द्वारा एक हजार एक सौ वृक्ष लगाए जायेंगे जिनकी टैगिंग भी की जाएगी।डॉक्टर आसोपा ने बताया कि अवसर पर आसोपा आश्रम ट्रस्ट की और से स्व उमाशंकर आसोपा की स्मृति में निर्मित जन सेवा चिकित्सालय भवन का लोकार्पण भी अतिथियों द्वारा किया जायेगा।
डॉक्टर सविता आसोपा ने बताया कि इस अवसर पर जिला कलेक्टर एवम जिला पुलिस अधीक्षक के साथ उप वन संरक्षक डॉक्टर शरत बाबू,अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन डॉक्टर दुलीचंद मीना, अतिरिक्त कलेक्टर नगर उम्मेद सिंह रतनू मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार शर्मा,अधीक्षण अभियंता राजेश पुरोहित सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहेंगे।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी,अभिभावक तथा जन साधारण भाग लेंगे।

Author