Trending Now












बीकानेर,अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की राज्य महासचिव डॉक्टर सीमा जैन ने बताया कि 9 अगस्त को पश्चिम बंगाल के कोलकाता की अस्पताल में ऑन ड्यूटी महिला चिकित्सक के साथ गैंगरेप और हैवानियत की सारी हदें पार करके हत्या करने की घटना मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है सरकार कहती है “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” लेकिन पढ़ने और डॉक्टर बन कर दूसरे की जान बचाने वाली बेटी के साथ ऐसी हैवानियत का हम कड़ा विरोध करते हैं और इसी विरोध को प्रकट करने के लिए आज बीकानेर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान डॉक्टर दुर्गा चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया और सबूत मिटाने के लिए घटनास्थल का रिनोवेशन का काम करवाया गया उससे यह स्पष्ट होता है कि प्रशासन और सरकार दोषियों को बचाना चाहती है दोषियों के खिलाफ हम सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग करते हैं। डॉक्टर भारती सांखला ने कहा कि सरकार को महिला सुरक्षा के लिए कठोर कदम और कठोर नीतियां बनाने की जरूरत है अन्यथा बेटियों का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा अगर सरकार ने सख्त से सख्त कार्रवाई नहीं की ओर दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया तो हम आगे और भी संघर्ष का आह्वान करेंगे। प्रदर्शन करने वालों में राधिका नाहटा,रजिया, पिंकी भाटी, रमजानी, अल्पना शर्मा, पूजा, हाजरा, परवीन और वर्षा तथा अन्य महिलाएं शामिल थे।

Author