Trending Now




बीकानेर,शहर के नयाशहर थाना इलाके में स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नं तीन में तोडफ़ोड़ करने का मामला सामने आया है। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ युवक दिख रहे है जो सीसीटीवी को तोडने के लिये पत्थर फैक ते नजर आ रहे है। इसको लेकर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शिवानी ने थाने में परिवाद भी दिया है। जिसमें बताया है कि कुछ अज्ञात जने पिछले कई दिनों से स्वास्थ्य केन्द्र की खिड़कियां, दरवाजे को नुकसान पहुंचा रहे है। इसकी शिकायत के बाद सीसीटीवी कै मरे लगाएं गये। शुक्रवार को देर शाम इन युवकों ने इस सीसीटीवी को भी तोड़ दिया। हालांकि उनके द्वारा इस वारदात को अंजाम देने का सारा घटनाक्रम कैमरे में कैद भी हो गया है। स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार ये युवक लगातार इस प्रकार की वारदत कर रहे है। स्वास्थ्य केन्द्र के स्टाफकर्मियों से जब बातचीत की तो सामने आया कि यह पहली बार नहीं हुआ है। अभी 12 अगस्त को भी तोडफ़ोड़ की गई है। इससे पहले भी कभी दीवार तो कभी खिड़कियों के दरवाजे, जालियां आदि तोड़ दी जाती है। गुरूवार शाम को तो पत्थरों से सीसीटीवी कैमरा ही तोड़ दिया गया ताकि किसी प्रकार की हरकतें कैमरे में कैद न हो जाएं। माहेश्वरी भवन के सामने स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नं तीन में देर शाम असामाजिक तत्वों का जमावड़ा हो जाता है। जो यहां बैठकर शराब पार्टियां करते है। इनकी रोकथाम के लिये केन्द्र में दरवाजे भी लगाएं गये। लेकिन अब असामाजिक तत्व दीवारों को फांदकर स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में प्रवेश करते है। यहां शराब का सेवन करते है। यहां पड़ी शराब की बोतलें इस बात का गवाही दे रही है। इसको लेकर स्वास्थ्य अधिकारी की ओर से पूर्व में कई बार जनप्रतिनिधियों व प्रशासन को दीवार को उंचा करने के लिये आग्रह किया जा चुका है। पीडब्लूडी के अभियंताओं ने मौका रिपोर्ट तैयार कर एस्टीमेट भी तैयार किये। लेकिन नतीजा वहीं ढाक के तीन पात वाला है। जिसका खामियाजा बार बार इस प्रकार की वारदातों के साथ उठाना पड़ता है बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य केन्द्र में शराब पार्टियों से आसपास रहने वाले लोग भी खासे परेशान है। उन्होंने बताया कि मना करने पर ये लोग झगड़े पर उतार हो जाते है। मजे की बात तो यह है कि ये आसामाजिक तत्व तोडफ़ोड़ की इन वारदातों को अंजाम देने में बच्चों का उपयोग करते है।

 

Author