Trending Now












बीकानेर,जिले में गुरुवार दोपहर शुरू हुआ बारिश का दौर शुक्रवार दोपहर तक अनवरत जारी है। शुक्रवार सुबह लोग उठे तो बादल बरस रहे थे।मौसम विभाग ने बीकानेर के लिए ओरेंज अलर्ट जारी करते हुए लोगों को घरों के अंदर रुकने की सलाह दी है। लगातार हो रही बारिश के कारण शहर में अनेक जगहों पर नुकसान के समाचार भी है। बताया जा रहा है कि कही पेड़ उखड़ गये तो कही सड़के धंसने लगी है। हालात यह है कि नीचले इलाके जलमग्न होने के साथ साथ अनेक सड़कों पर भी जलभराव की स्थिति बनी हुई है।जूनागढ़ से नगर निगम रोड़, जस्सूसर गेट के अंदर,रानीबाजार स्थित रेलवे अंडरब्रिज, पीआरओ ऑफिस के आगे पानी भरने से आवागमन में परेशानी हो रही है। पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में बारिश के कारण फॉल सिलिंग ढह गई। गनीमत रही कि इस समय यहां कोई नहीं था। ट्रोमा सेन्टर में छत से पानी के रिसाव के कारण दवा वितरण केन्द्रों पर न केवल दवाईयां भीगी है। बल्कि एक्स रे मशीन भी बंद हो गई है। इस वजह से एक्स रे करवाने वाले रोगियों को परेशानी उठानी पड़ी। हालात यह है कि ट्रोमा सेन्टर में जगह जगह पानी भर गया है। यहीं हालात अस्पताल के अनेक अनुभागों में हुआ है। कैंसर अस्पताल वाली रोड़, ट्रोमा के आगे जलभराव से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पीबीएम अस्पताल के पास बारिश के दौरान पेड़ गिरकर सड़क पर आ गए।शहर में बरसाती हालातों को सुधारने की कवायद में लगी कलक्टर साहिबा का खुद का कार्यालय की छत्ते बरसात के चलते टपक रही है। इस कारण मीटिंग हॉल के आगे पानी पानी हो गया है। हालात यह है कि खतरा बना हुआ है।

 

Author