Trending Now




बीकानेर,राजकीय नेत्रहीन छात्रावासित उच्च माध्यमिक विद्यालय, बीकानेर में आज 78 वा स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय मालू (अध्यक्ष मस्त मंडल ), मुख्य अतिथि शकील अहमद (अध्यक्ष रोटरी क्लब बीकानेर मरुधरा), विशिष्ट अतिथि बाबूलाल सांखला (लायंस क्लब बीकानेर) एवं अंजना खत्री( वार्ड पार्षद) रहे। अन्य अतिथि अनिल भंडारी,पुनीत हर्ष(रोटरी),देवेंद्र बेद(मस्त मंडल),भंवर सेठिया(अणुव्रत समिति),लक्ष्मण मोदी (सामाजिक कार्यकर्ता) थे। प्रधानाचार्य श्री अल्ताफ अहमद खान अपने संदेश में बच्चों को उन्नति की ओर अग्रसर होते हुए साथियों का सहयोग करते रहने को कहा साथ ही शिक्षा मंत्री का विद्यार्थियों के लिए संदेश पढ़कर सुनाया। यह जानकारी देते हुए आनंद पारीक(वरिष्ठ अध्यापक) ने बताया कि सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण किया गया,सामूहिक रूप से राष्ट्रगान और ध्वज गीत की प्रस्तुति हुई । उसके पश्चात अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र के आगे दीप प्रज्वलन किया गया,पुष्प अर्पण किए गए। तत्पश्चात विद्यालय की गतिविधियों के बारे में नवाब अली(वरिष्ठ अध्यापक )ने जानकारी दी जिसमें बताया कि गत 5 वर्षों से विद्यालय की कक्षा 8 ,10 और 12 बोर्ड के परीक्षा के परिणाम 100% रहे और सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए है,गत वर्ष विद्यालय में प्रियदर्शिनी पुरस्कार अंशु शर्मा कक्षा 12 को ₹1लाख, आदिसा मुगल कक्षा 8 को ₹40 हजार नकद मिले। इस वर्ष विद्यालय की छत की मरम्मत का काम भामाशाह मुकेश शर्मा का द्वारा लगभग ढाई लाख रुपए की लागत से करवाया जा रहा है । शाला के राजदीप यादव (वरिष्ठ अध्यापक ) ने बताया कि इस वर्ष जो कक्षा 10 और 12 के बच्चे प्रथम श्रेणी से पास हुए थे उन्हें लायंस बाबूलाल सांखला द्वारा नगद राशि पुरस्कार में दी गई ओर विधार्थियो को उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए आनंद पारीक ने बताया कि रोटरी क्लब बीकानेर मरुधरा की ओर से प्रेरित किए जाने पर भामाशाह मेघाराम गोदारा ने विद्यालय को पांच पंखे भेंट किए गए, विद्यालय द्वारा उनका प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत अमित ,रामदेव ,देवकिशन ,निशा, कृष्णा ,लक्षिता ,जोया, हमेरा, राधिका ,भेरू सिंह ,कुलदीप,प्रतीक,देवकी, दीक्षा ,वैभव ,अरमान, मयंक, महेंद्र, बालकिशन ,दशरथ ,लकी मुरली, तरुण ,उत्तम ,रमेश, इशांत और दीपू द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई जिसमें गीत, कविता और भाषण सम्मिलित थे, सभी ने उन बच्चों का तालियां बजाकर उत्साह बढ़ाया। विद्यालय की कक्षा 7 के छात्र विक्रम ने अपने भाषण की शानदार प्रस्तुति दी और विभिन्न शेरो शायरी की प्रस्तुति करके संचालन में भी सहयोग किया।विद्यालय की ओर से आनंद पारीक ,ममता मेम,रणविजय सिंह ने अपने विचार व्यक्त किए। मेहमान कलाकार के रूप में राजेंद्र जी बोथरा द्वारा देशभक्ति गीत की शानदार प्रस्तुति दी गई, उपस्थित वक्ताओं ने भी संबोधित किया गया जिसमें बाबूलाल सांखला, लक्ष्मण मोदी ,अंजना खत्री , अशोक बंसल, विजय मालू, शकील अहम आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम के बाद रोटरी क्लब, लायंस क्लब और मस्त मंडल द्वारा बच्चों के लिए मिठाई ,फल और ड्राई फ्रूट की व्यवस्था की गई। आज के कार्यक्रम मंच साज सज्जा और ध्वज व्यवस्था में बसंत महेश्वरी, रणविजय सिंह, ललिता गुप्ता, वीणा व्यास, मोनिका पवार ने सहयोग किया, बैठक व्यवस्था में नवाब अली, मंजू यादव ,राजदीप यादव ,महेंद्र भंवरिया और नीलम शर्मा ने सहयोग किया, माइक व्यवस्था विजय कुमार, कमलेश कुमार और कौशल्या ने संभाली,जलपान और अल्पाहार व्यवस्था में रहमत अली, विक्रम सोम शर्मा, मंजू शर्मा ,वंदना मेहन,सहीराम ओर ममता मैडम ने सहयोग किया, सांस्कृतिक कार्यक्रम व्यवस्था में सुरजाराम शर्मा ,सलीम सिगलीकर, गौरी शंकर ओर संदीप शर्मा का सहयोग रहा,मीडिया प्रभारी के रूप में अमित मोदी का सराहनीय योगदान रहा ,कार्यक्रम का संचालन आनंद पारीक के साथ कक्षा 7 के छात्र विक्रम ने किया, कार्यक्रम के पश्चात सभी ने कार्यक्रम की पूरी-पूरी प्रशंसा की

Author