Trending Now




बीकानेर.78वे स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम मे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ,कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी ने माँ सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर दी.

इस दौरान प्राचार्य डॉ. सोनी ने माँ भारती के वीर सपूतो के बलिदान को याद करते हुये कहा की देश भक्ति की ज्वाला आज प्रत्येक नागरिक के दिल मे जल रही है, हम सभी एक भारत श्रेष्ठ भारत के सिद्धांत पर अमल करते हुए प्रगति का मार्ग प्रशस्त कर सशक्त भारत का निर्माण करना है.

कार्यक्रम के दौरान नर्सिंग कॉलेज से निशा पुरोहित एवं जितेश, मुनिराज, निजी सहायक विनय गोस्वामी, 78 वर्षीय सुमन सोनी, डॉ. हिमांशु दाधीच एवं उनकी पुत्री, डॉ. प्रवीण चतुर्वेदी सहित अन्य कार्मिको ने देशभक्ति गीतों पर अपनी उम्दा प्रस्तुती देकर तालियां बटोरी.

कार्यक्रम के दौरान नर्सिंग महाविद्यालय के प्राचार्य घनश्याम जांगिड़, प्राचार्य कॉर्डिनेटर गौतम लूणीया, श्रीधर बिस्सा, महिपाल चौधरी, जयदीप उपाध्याय, विनय थानवी सहित नर्सिंग विद्यार्थियों उपस्थित रहे.

Author