बीकानेर,खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने बुधवार को कतरियासर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में नवनिर्मित कक्षा कक्ष, सर्व समाज श्मशान भूमि चारदीवारी, आंगनबाड़ी केंद्र और ग्राम पंचायत भवन के जीर्णोद्धार कार्य का लोकार्पण किया ।
गोदारा ने कतरियासर में 37.50 लाख रुपए की लागत के इन विकास कार्यों के लोकार्पण अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि इन विकास कार्यों से ग्रामवासियों की लम्बे समय से चली आ रही मांगे पूरी हो सकीं हैं। उन्होंने कहा कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 24 लाख रुपए व्यय कर तीन नये कक्षा कक्ष बनने से विद्यार्थियों के लिए संसाधनों में बढ़ोतरी होगी। सर्व समाज श्मशान भूमि की चारदीवारी बनवाई गई है।साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र और ग्राम पंचायत के भवन के जीर्णोद्धार कार्य से भी ग्रामवासियों के लिए विभिन्न सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण हुआ है। ग्राम के विकास के लिए और भी नये विकास कार्य स्वीकृत किए जाएंगे। गोदारा ने कहा कि राज्य सरकार प्रत्येक गांव तक सड़क, शिक्षा स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाएं, बिजली और पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करवाने के लिए गंभीरता से प्रयत्नशील है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के हर गांव ढाणी का विकास सुनिश्चित किया जाएगा। इससे पहले ग्रामीणों ने कैबिनेट मंत्री का अभिनंदन किया और इन कार्यों के लिए मंत्री का आभार प्रकट किया। इस दौरान जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।