Trending Now












बीकानेर,खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा द्वारा की जा रही नियमित जनसुनवाइयों से आमजन को राहत मिल रही है। सोमवार को महाजन में जनसुनवाई के बाद मंगलवार को गोदारा ने सादुलगंज स्थित अपने आवास पर करीब सात घंटे तक आमजन से मुलाकात कर उनके परिवाद सुने। इस दौरान शहर और आसपास के क्षेत्रों में बड़ी संख्या में आमजन तथा अन्य प्रतिनिधिमंडल पहुंचे और अपनी समस्याएं कैबिनेट मंत्री के समक्ष रखी। गोदारा ने कहा कि सरकार की नीतियों और योजनाओं का पूरा लाभ अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को मिले यह सुनिश्चित किया जा रहा है। आमजन की समस्याओं के निस्तारण के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समन्वय किया जा रहा है। जनसुनवाई के दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, शिक्षा सहित अन्य विभागों से जुड़े प्रकरण प्राप्त हुए। इन प्रकरणों पर गोदारा ने सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी समयबद्धता का विशेष ध्यान रखें। होने लायक कार्यों में अनावश्यक देरी या लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी ।गोदारा ने बताया कि प्रकरणों की सुनवाई कर आमजन के कार्यों को गंभीरता रखते हुए समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए गए हैं।

Author