Trending Now




बीकानेर,रोडवेज करमचारियों को समय पर वेतन,पैंशन व विभिन्न रिटायरल भुगतान नहीं होने से कार्यरत एवं सेवानिवृत्त में हताशा व कुंठा हो रही है। प्रदेश एटक यूनियन ने प्रमुख नेताओं को वास्तविकता का अध्ययन व निर्णय हेतु सरदारशहर,हनुमानगढ़, गंगानगर, अनूपगढ़, बीकानेर भेजा।इसी क्रम में जयपुर से एटक के महासचिव कामरेड धर्मवीर चौधरी व राजेन्द्र सिंह सोलंकी आज 13.08.24 को सागर होटल में एटक व रिटायर्ड करमचारियों की बैठक आयोजित हुई। कामरेड धर्मवीर चोधरी ने बताया कि कांग्रेस, भाजपा शासन के समय में खुलासा किया कि अभी 500,1000नयी बसों की खरीद कर रोडवेज को उपलब्ध कराना मात्र चुनावी वोट बेंक पक्का करने की घोषणा है।जबकि हकीकत में ये बसें बेंक लोन पर ली गई है जिसका ऋण व ब्याज रोडवेज चूकायेगी।जो और अधिक घाटे का कारण होगा।बेहतर होता इस के लिए सरकार फंड उपलब्ध कराती।जहां तत्काल दस हजार भर्तियों की मांग के समक्ष मात्र 1650भर्ती लेने का आश्वासन दिया गया।रोडवेज रिटायर करमचारियों को 22माह से रिटायरल भुगतान नहीं किया जा रहा ।इस पीड़ा का कोई समाधान नहीं कर रहा है।आगे बताया कि ओवरटाइम के भुगतान को नहीं देने के कई बहाने बना कर टालमटोल कर रही है। उनहोंने अपने हकों के लिए आगामी आंदोलनों को मजबूती देने का आव्हान किया।बैठक में नेता राजेंद्र सिंह सोलंकी ने सरकार संवेदनहीन होने का आरोप लगाते हुए पूर्व में दिये ज्ञापनों पर कार्यवाही करने का कहा।सभा को जिला एटक के अब्दुल रहमान कोहरी ,अविनाश व्यास ने सरकार द्वारा निजीकरण को बढावा देने और पब्लिक सेक्टर को बंद करने की योजना की जानकारी दी गई। सभा में सचिव गिरधारीलाल ने केरल वायनाड में भयंकर प्राकृतिक आपदा से जन,धन हानि का वर्णन करते हुए रिटायर्ड एसोसिएशन, बीकानेर के साथियों द्वारा सहायतार्थ संकलित राशि Rs11,500 नगद प्रदेश एसोसिएशन को भेजी गई। आज की सभा की अध्यक्षता,संभागीय अध्यक्ष श्यामदीन, डूंगरदान, हनुमंत मेहरा द्वारा की गई।

 

Author