Trending Now




बीकानेर,पुगल,खाजुवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल आज पुगल के दौरे पर रहे पुगल में व्यापारियों किसानों व आमजन ने पूगल तहसील में राजस्थान सरकार के बजट में सौगात मिलने पर अभिवादन एवं सम्मान किया।

विधायक डॉ मेघवाल ने इसके बाद ब्लाक स्तरीय अधिकारियों के साथ जन सुनवाई की जिसमें
उपखण्ड अधिकारी रणजीत बिजारणियां पुलिस उप अधीक्षक विनोद कुमार तहसीलदार दौलाराम बाजियां विकास अधिकारी गोपाराम मेघवाल ब्लाक शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार ब्लाक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुकेश मीणा सीडीपीओ राजेश शेखावत विधुत विभाग Xen राजेन्द्र मीणा PHED Aen सुरेश माली PWD Aen राकेश आर्य IGNP Xen दीपेन्द्र शर्मा सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित में जनसुनवाई की
इससे पुर्व विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल ने कस्बे में निकली तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो कस्बे के मुख्य बाजार व चौराहों पर होती हुई पंचायत समिति पर समापन हुआ

अभिवादन एवं सम्मान समारोह में बोलते हुए डॉ विश्वनाथ मेघवाल ने कहा भजनलाल सरकार में पुगल को विधुत विभाग का सहायक अभियंता कार्यालय खुलवाया पुगल कस्बें में पेयजल के 4.50 करोड़ रूपये दिये जिससे राणीसर में बड़ा रिजर्व वायर बनेगा जिससे पुगल पेयजल की सुचारू आपउर्तइ होगी 682 आरडी से मकेरी 29 किमी डामर रोड़ की घोषणा हुई बजट में ब्लाक स्तरीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता कार्यालय सांख्यिकी विभाग का कार्यालय खुलेगा खालों के लिए खाजुवाला विधानसभा के 100 करोड़ रूपये स्वीकृत करायें
इसके बाद भी आपकी जो मांग होगी पुरी करूंगा भजनलाल सरकार जन कल्याणकारी एवं जनता के प्रति संवेदनशील है मुझे खाजुवाला विधानसभा से तीसरी बार विधायक बनाया में आपका जनसेवक बनकर सेवा करूंगा और जनता के लिए हमेशा तत्पर रहुगा
अभिवादन समारोह में सरपंच सिद्धार्थ सिंह भाटी कांशीराम जाखड़ देवीलाल मेघवाल सवाई सिंह तंवर बच्चन सिंह राठौड़ मनीराम ज्याणी भीमसिह राठौड़ इस्माइल खान डुगरसेन नरेंद्र सारण राजाराम सहु सरपंच हाकमख सरपंच हबीब खां भानीपुरा सरपंच ईशर राम सरपच सुरजाराम करणीसर सरपंच गुलशेर चन्दनसिह सोढा विशाल सिंह भानीपुरा शकर मेघवाल तुलछाराम मेघवाल खेताराम मेघवाल सहित किसान व आमजन उपस्थित

Author