Trending Now












बीकानेर ,विधिवत हवन तथा सरस्वती पूजन करके बीकानेर के तिलक नगर स्थित चौधरी चरण सिंह कन्या छात्रावास जाट समाज कि बेटियों के लिए खोल दिया गया है संस्था के सदस्य बीरबल मूंड ने बताया कि आज संस्था के अध्यक्ष रामेश्वर लाल डूडी के सुपुत्र अजय कुमार डूडी तथा वरिष्ठ ट्रष्टि एवं गुरूजी फुसाराम सियाग साब के करकमलों से फीताकाटकर तथा सभी बच्चियों का इस संस्थान कि संचालनसमिति कि अध्यक्ष अल्का चौधरी तथा वार्डन मंजू चौधरी ने सभी बेटियों को तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर व गुड़ से मुँह मीठा करवाकर छात्रावास मे शुभ प्रवेश दिया इस ऐतिहासिक शुभ अवसर पर संस्था के कोषाध्यक्ष मनफुल भादू, सचिव भरत कुमार ठोलिया, मोहन कस्वां, चंद्रा राम आर्य, बिशनाराम  सियाग, खियाराम थोरी, शिवकुमार सिंवर , कोलायत के पूर्व प्रधान मनोहरलाल सियाग, शंकर सारण, माधोराम  नैण, महेन्द्र जाखड़ , रामलाल जांगू , प्रताप डूडी तथा सैकड़ो कि तादाद मे जाट समाज के गणमान्य लोग एवं बच्चियां शामिल हुई !

उसके बाद सभी बच्चियों तथा साथ आये अभिभावकों तथा संस्था के सदस्यों तथा महमानों ने साथ बैठकर दोपहर का भोजन किया ये पल बहुत ही आनंदमय था क्योंकि आज हमारे जाट समाज कि बेटियों के लिए बहुत लम्बे समय बाद आज विधिवत चौधरी चरण सिंह कन्या छात्रावास बीकानेर खोला गया है ये छात्रावास बीकानेर ही नहीं पुरे राजस्थान मे जाट समाज का सबसे बड़ा कन्या छात्रावास है ये छात्रावास 140 सीट्स का है जिसमेंसे पहले ही दिन 120 लड़कियों का दाखिला लेकर रहना शुरू कर दिया है अब केवल 20 सीट्स बाकि है जो एक दो दिन मे ही भर जाएगी. !

बीकानेर मे जाट समाज कि लड़कियों के छात्रावास कि बहुत लम्बे समय से आवश्यकता महसूस हो रही थी हम सभी ट्रस्ट के सदस्यों ने आज से 6 महीने पहने बैठकर निर्णय लिया कि हमें अपने इस छात्रावास को समाज कि बेटियों के लिए खोलना चाहिए संस्था के सभी सदस्यों ने रात दिन मेहनत करके भामाशाहों से कुछ सहयोग लेकर इस कार्य को पूर्ण किया जिसका परिणाम आज समाज के सामने है

Author