Trending Now




बीकानेर, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ 15 अगस्त 2020 को किया गया। इस अभियान की वर्षगांठ पर देश के सभी जिलों में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पवार ने बताया कि इस वर्ष नशा मुक्त भारत अभियान उत्सव का विषय ‘विकसित भारत का मंत्र, भारत हो नशे से स्वतंत्र’ है। इसके तहत सोमवार को प्रातः 8 बजे शपथ कार्यक्रम होगा। उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देश अनुसार जिला स्तरीय कार्यक्रम महारानी रा.बा.उ.मा.विद्यालय में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान जिले के कार्यालयों, स्कूलों, महाविद्यालयों सहित अन्य शैक्षणिक संस्थानों में शपथ कार्यक्रम आयोजित होगा।

Author