बीकानेर,भारतीय संस्कृति व सनातन जागृति महाअभियान के 42 वे वर्ष का पूजन अनुष्ठान व 12 वे चातुर्मास पूजन अनुष्ठान में विशेष अनुष्ठान
भारतीय संस्कृति व सनातन सार्वभोम महासभा श्री दिव्य शिवशक्ति पीठ ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन श्री विप्र महासभा की ओर से पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच ( राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय संस्कृति व सनातन सार्वभोम महासभा , राष्ट्रीय महामंत्री ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन , राष्ट्रीय संयोजक श्री विप्र महासभा , अधिष्ठाता श्री दिव्य शिव शक्ति पीठ ) की अगुवाई में 18 अगस्त 2024 रविवार को धनीनाथ गिरी मठ पंच मंदिर कोटगेट बीकानेर के प्रांगण में सवा लाख पार्थिव शिवलिंगों के पूजन व अभिषेक का महाअनुष्ठान होगा
भारतीय संस्कृति व सनातन जागृति
महाअभियान के अन्तर्गत हो रहे पार्थिव शिवलिंगों के महाअनुष्ठान के बैनर का विमोचन पूजन अनुष्ठान के साधक पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच की उपस्थिति में हरिद्वार के स्वामी श्री राघवानंद सरस्वती जी महाराज व बेदशास्त्री पंडित श्री प्रकाश शर्मा के करकमलों से हुवा इस अवसर पर राकेश आसोपा जुगल किशोर पुरोहित भवानी पुजारी मोहन लाल सोनी चाँदरतन सोनी प्रशांत शर्मा पीयूष सोनी रजत दाधीच प्रवीण दाधीच श्रीमती सरस्वती सोनी , संपत दायमा सोनू , शंकुन्तला देवी सोनी आदि उपस्थित रहे
भारतीय वसनातन जागृति महा अभियान के अन्तर्गत धरातलीय व वास्तविक अनुष्ठान 42 वे वर्ष के पूजन अनुष्ठान व 12 वे चातुर्मास पूजन अनुष्ठान के अन्तर्गत भी जारी है जिसमें लगातार पूजन अनुष्ठान के साथ विविध अनुष्ठान हों रहे है
श्रावण के अंतिम रविवार 18 अगस्त 2024 को धनिनाथ गिरी मठ पंच मंदिर कोटगेट बीकानेर के प्रांगण में पार्थिव शिवलिंगों के सामूहिक पूजन व अभिषेक का महा अनुष्ठान होगा प्रातः सवा दस से पार्थिव शिव लिंगों की प्रतिष्ठा शुरू होकर पूजन व अभिषेक होगा पूजन अनुष्ठान के साधक पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच की अगुवाई में होने वाले अनुष्ठान में पार्थिवशिव लिंगों हेतु कोलायत की पवित्र मिट्टी व हरिद्वार से गंगा जल मँगवाया गया है पार्थिव शिवलिंगों के पूजन के साथ शिव दरबार का पूजन अभिषेक कर महा आरती की जाएगी
पूजन अनुष्ठान हेतु पुरुष व महिलाओं की इग्यारह – इग्यारह सदस्यीय समिति बनाई गई है जिसमें शंकरलाल जोशी , जुगल किशोर पुरोहित , गणेश लाल व्यास , लीलाधर आसोपा , राकेश आसोपा , रजत दाधीच , गोपाल सोनी , ओमप्रकाश सारस्वत , राहुल पारीक , कैलाश ओझा , गिरिराज तिवाड़ी को शामिल किया गया है
महिलाओं में संपत दायमा , मंजुलता आसोपा , सरस्वती भार्गव , मंजु गोस्वामी , बसंती सोनी , ममता शर्मा , प्रगति आसोपा, उमा पारीक , कविता साँखला , सीमा पारीक , श्रुति बागड़ी को शामिल किया गया है
पंजीयन शुरू – पार्थिव शिवलिंगों के महा अनुष्ठान में पूजन हेतु पंजीयन किया जा रहा है पंजीकृत व्यक्ति सपत्नीक पूजन में भाग ले सकेगा इस हेतु अंतिम तिथि 15 अगस्त 2024 रखी गई है
42वे पूजन अनुष्ठान के विविध अनुष्ठान बीकानेर के साथ प्रदेश की राजधानी जयपुर सहित विभिन्न ज़िलो में सनातन भक्तों की सहभागिता में हो रहा है
आयोजन प्रभारी शंकरलाल जोशी ने बताया कि पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच का 41 वे पूजन अनुष्ठान में 365 दिनों का लगातार हुवा यह अनुष्ठान देश व दुनिया का एकमात्र अनुष्ठान के रूप में दर्ज हुवा है जिसने भारतीय संस्कृति व सनातन जागृति में धरातलीय कार्य का एक इतिहास लिखा हे जो विशेष व अतुलनीय रहेगा वर्ष पर्यंत संतों के सानिध्य में हर पर्व को परंपरागत रूप से दिव्य व विशेष रूप से एक साथ 108 या अधिक मंदिरों में अनुष्ठान करके मनाया जाना व सवा सवा लाख मंत्रों से विभिन्न देव चित्रों को अभिमंत्रित करके निःशुल्क वितरित करना सहज व सरल नहीं था किंतु पंडित दाधीच की भारतीय संस्कृति व सनातन के प्रति गहरी व सच्ची श्रद्धा भावना आस्था समर्पण ने सहज व सरल करते हुवे हर अनुष्ठान को दिव्य व विशेष रूप से सनातन परंपरा के अनुसार परंपरागत तरीक़े से आहूत किया गया जिससे हर बीकानेर वासी का गौरव बढ़ा है वर्ष पर्यन्त का शुरू होने वाला 42 पूजन अनुष्ठान भी दिव्य व विशेष होते हुवे भव्य रूप में होगा जिसमें इच्छुक सनातन भक्तों की सहभागिता व सहयोग सुनिश्चित किया गया है