Trending Now




बीकानेर,राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार तालुका लूणकरणसर के शारदे बालिका आवासीय छात्रावास में विश्व आदिवासी दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया इस दौरान जिला प्राधिकरण के पैनल सदस्य श्रेयांस बैद ने कहा की आदिवासियों के लिए संरक्षण के लिए विधिक सेवाएं 2015 उपलब्ध हैं जो आदिवासी बहुल इलाकों के क्षेत्र व समुदाय की तरक्की के लिए योजना बनाई गई हैं जिससे शिक्षा,स्वास्थ्य,रोजगार सहित अनेक योजनाओं का लाभ उन्हें मिल सके । बैद ने कहा की आदिवासी प्रकृति के संवाहक व प्रकृति के प्रतिनिधि होते हैं जिन्हें विभिन्न कलाओं में महारथ हासिल होते हैं।

वन रक्षक रोहित ओझा ने मुख्यमंत्री द्वारा चलाए गए एक पेड़ मां के नाम की जानकारी दी। इस दौरान छात्रावास में छात्राओं द्वारा बनाए गए पोस्टर पर अव्वल बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया व उन्हें अल्पाहार करवाया गया व पेड़ लगाए गए। आवासीय विद्यालय में अध्ययनरत पूजा मुर्मू ने अपने विचार रखे। वार्डन सरोज चौधरी ने आभार व्यक्त किया।

Author