Trending Now












बीकानेर प्रशासन शहरों के संग अभियान में आमजन को पट्टे जारी करने का काम बिना जोनल प्लान के अटका हुआ है। जोनल प्लान सामने आने के बाद ही आमजन को नियमानुसार पट्टे जारी हो सकेंगे। नगर विकास न्यास की ओर से जोनल तैयार करवाए जा रहे है। बताया जा रहा है कि शहर में छह जोनल प्लान तैयार होंगे। इनमें से दो तैयार हो गए है। अगले सप्ताह की शुरुआत में न्यास की ओर से इन दो

ये होंगे जोनल प्लान

नगर विकास न्यास के डीटीपी रामस्वरूप के अनुसार ए. बी. सी. डी और वाई जोनल प्लान बनेंगे। वर्तमान में बी और वाई जोनल प्लान तैयार हो गए है। बी और वाई जोनल प्लान का जो क्षेत्र शेष रहा है • उससे नया जोनल प्लान बनेगा जो पार्ट ऑफ बी व वाई जोन होगा। इस प्रकार शहर में कुल छह जोनल प्लान बनेंगे।

से स्वीकृति मिलने के बाद दो जोनल प्लान प्रभावी हो जाएंगे। अधिकारियों के अनुसार नवंबर के आखिर तक यह काम पूरा हो जाएगा। दिसंबर तक तैयार होंगे सभी जोनल प्लान

शहर के सभी जोनल सेक्टर प्लान के दिसंबर तक तैयार होने की उम्मीद

है। इसकी तैयारी में न्यास, वरिष्ठ नगर नियोजक कार्यालय और संबंधित वापकॉस कंपनी के कर्मचारी जुटे हुए है। दो जोनल प्लान तैयार होने के साथ अन्य जोनल प्लान के लिए ड्रोन मैपिंग का काम चल रहा है।

जल्द ड्राफ्ट होगा जारी

नगर विकास न्यास सचिव नरेन्द्र सिंह राजपुरोहित के अनुसार दो

दो जोनल प्लान में यह क्षेत्र शामिल

न्यास डीटीपी के अनुसार तैयार हुए बी व वाई जोनल प्लान में शहर के पूर्व क्षेत्र से दक्षिण और पश्चिम तक के कई क्षेत्र शामिल हैं। इनमें बी जोनल प्लान में जयपुर जोधपुर बाइपास, उत्तर दिशा में जयपुर रोड तक, कुछ हिस्सा जैसलमेर जोधपुर बाइपास के पूर्व, हिमतासर व नैनो का बास का कुछ हिस्सा शामिल है। वहीं हल्दीराम प्याऊसे बाइपास दक्षिण दिशा में जयपुर-जोधपुर बाइपास तक ऊपर की ओर स्वर्ण जयंती विस्तार योजना, अशोक नगर दक्षिण क्षेत्र आदि क्षेत्र शामिल हैं। वाई जोनल प्लान में करमीसर, जैसलमेर रोड से उत्तर वाला हिस्सा, मुरलीधर कॉलोनी, गेमना पीर रोड की कुछ कॉलोनिया, पत्थर मंडी, भोजनशाला, किसमीदेसर, नोखा रोड तक, कोचर सर्कल से दक्षिण की ओर, मास्टर प्लान में प्रस्तावित रेल बाइपास के दोनो ओर का हिस्सा आदि कई क्षेत्र शामिल है।

जोनल प्लान तैयार हो गए है। जल्द इनका ड्राफ्ट जारी किया जाएगा। राज्य सरकार की ओर से निर्धारित समयावधि में सभी जोनल प्लान तैयार करने की तैयारियां चल रही

है। वहीं वरिष्ठ नगर नियोजक राकेश मातवा के अनुसार सरकार के निर्देशानुसार व निर्धारित समयावधि में कार्य पूरा हो, इसके प्रयास चल रहे हैं।

जोनल प्लान का ड्राफ्ट जारी किए जाने की संभावना है। ड्राफ्ट जारी होने के बाद आमजन से आपत्तियां और सुझाव मांगे जाएंगे। इसके लिए बीस दिन का समय होगा। नगर विकास न्यास व वरिष्ठ नियोजक कार्यालय एक सप्ताह में सभी आपित्तयों का निस्तारण कर ड्राफ्ट तैयार कर फाइनल अनुमोदन के लिए सरकार को भेजेंगे। सरकार

Author