बीकानेर,इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, जोधपुर इंडेन मंडल कार्यालय के सहयोग से बुधवार को इंडेन ग्राहक सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान के तहत रसरंग मंच संस्था के कलाकारों की ओर से बाल गोविंद उच्च माध्यमिक विद्यालय बीकानेर व पीपा क्षत्रिय भवन परिसर में रोचक, प्रेरणादायक नाटक का मंचन किया गया।
इंडेन पेड़ीवाल गैस एजेन्सी के संचालक रमेश पेड़ीवाल ने बताया कि इंडेन घरेलू गैस के सुरक्षित उपयोग, रखरखाव व सावधानियों पर आधारित नाटक ’’समझो और समझाओं’’ में बताया गया कि घरेलू गैस को समय-समय पर गैस वितरक मैन से रेगुलेटर, सुरक्षा पाइप, लीकेज आदि की जांच करवाते रहना चाहिए। घरेलू गैस का उचित रखरखाव किया जाना चाहिए। हमेशा आपातकाल के समय इमरजेंसी नम्बर 1906 याद रखना चाहिए। मिस कॉल की सुविधा इस्तेमाल करते हुए अपनी इंडेन गैस बुक करवाने या नया कनेक्शन लेने का कार्य करना चाहिए, साथ ही अपनी सुविधानुसार इंडेन गैस के नये बेहतरीन उत्पाद छोटू सिलेंडर और कम्पोजिट सिलेंडर को उपयोग मे लेना चाहिए।
इस अवसर पर जोधपुर इंडेन मंडल कार्यालय प्रमुख ज्योति ने घरेलू गैस सिलेंडर के उपयोग व सावधानियों पर आधारित विशेष तकनीकी जानकारी प्रदान की। नाटक का निर्देशन हिमांशु झांकल ने किया व रुद्रा आशिवाल, वीथिका सैनी, सुमित आशिवाल, दुर्गा रावत एवं सत्यनारायण सैनी ने अभिनय किया, नाटक का संयोजन मुकेश वर्मा व सुमित आशिवाल ने किया। प्रस्तुति के अवसर पर महिलाओं व बच्चों की क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।