Trending Now




बीकानेर,श्रीडूंगरगढ़ तहसील क्षेत्र के गांव सातलेरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान हरियालो राजस्थान के अन्तर्गत अमृत पर्यावरण महोत्सव “एक पेड़ माँ के नाम” सघन वृक्षारोपण महाअभियान के तहत विद्यालय परिसर में पौधरोपण महाअभियान की शुरुआत ग्राम पंचायत जैसलसर सरपंच प्रतिनिधि भीखराज जाखड़, एस एम सी अध्यक्ष नन्दलाल शर्मा व प्रिंसीपल नौरत मल सारस्वत के द्वारा की गई।विद्यालय कार्मिक किशनगोपाल बीकानेरी ने बताया कि इस अवसर पर खुमाराम जाखड़, बजरंगलाल शर्मा और जीवदास पुजारी की उपस्थिति में विद्यार्थियों और विद्यालय स्टॉफ द्वारा विद्यालय में विभिन्न किस्म के 47 छायादार पौधे लगाए गए जिसमें,गुलमोहर, बकेरण , चुहेल पपड़ी,सहजन, सरेस,खेजड़ी,इकेसिया साना,नीम और टाली आदि सहित विभिन्न फूलों के पौधे लगाए गए।जैसलसर सरपंच प्रतिनिधि भीखराज जाखड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि एक पेड़ माँ के नाम अभियान में गाँव सातलेरा की सनातन श्मशान भूमि परिसर में आज इस महाअभियान में पौधरोपण किया गया और विभिन्न किस्म के कुल 83 पौधे लगाए गए। आज इस पौधारोपण वृहद महाअभियान में विद्यालय के सुरेश कुमार, अमरचंद, लल्लू राम मीना,नुजल काजी, नीलम कँवर, पुष्पा, सुमम, वन्दना, अनुराधा और किशनगोपाल बीकानेरी सहित समस्त विद्यालय स्टॉफ व एसडीएमसी सदस्यों का अतुलनीय सहयोग रहा। विद्यालय के छात्र छात्राओं ने लगाए गए हर पेड़ की सुरक्षा करने सहित अधिक से अधिक और पेड़ लगाने का संकल्प लिया।

Author