Trending Now












बीकानेर,राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान, विश्वविद्यालय, बीकानेर में कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग द्वारा बुधवार को पशुधन चारा संसाधन प्रबन्धन एवं तकनीकी केन्द्र के द्वारा संचालित राजुवास पशु आहार इन्क्यूबेशन स्टार्टअप सेन्टर में “करणी संतुलित मिश्रित पशुआहार” के पैकिंग बैग का विमोचन किया गया। कुलपति प्रो. गर्ग ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा किया गया यह एक अनूठा प्रयास है जिसका उद्देश्य पौष्टिक पशु आहार निर्माण उद्यम को ग्राम स्तर तक पहुंचाना है ताकि पशुपालकों को कम लागत पर गुणवत्तायुक्त पौष्टिक पशु आहार उपलब्ध कराया जा सके एवं ग्रामीण युवाओं में उद्यमिता को प्रोत्साहन मिल सके। केन्द्र के प्रमुख अन्वेषक डॉ. दिनेश जैन ने बताया की राजुवास एनीमल फिड इन्क्यूबेशन सेन्टर में उद्यमियों, युवाओं एवं पशुपालकों को पशु आहार निर्माण से सम्बन्धित तकनीकी जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया जाएगा। अपना स्टार्टअप शुरू करने वाले उद्यमी प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वयं का कच्चा माल ला कर राजुवास के सयंत्र में निर्धारित शुल्क देकर पशु आहार तैयार करके अपने व्यवसाय को प्रारंभ कर सकते है। इस अवसर पर हीरामोती इंडस्ट्री के गोपी किशन अग्रवाल ने करणी संतुलित मिश्रित पशु आहार का निर्माण कर प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के दौरान प्रति-कुलपति प्रो. हेमन्त दाधीच, वेटरनरी महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो. ए.पी. सिंह, निदेशक प्रसार शिक्षा प्रो. राजेश कुमार धूड़िया, निदेशक मानव संसाधन विकास प्रो. बी.एन. श्रृंगी, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. प्रवीण बिश्नोई, निदेशक डी.पी.एम.ई. प्रो. राहुल सिंह पाल, परीक्षा नियंत्रक प्रो. उर्मिला पानू सहित महाविद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Author