Trending Now




बीकानेर,शिशु औषधि विभाग सरदार पटेल आयुर्विज्ञान महाविद्यालय और बीकानेर पेडियाट्रिक समिति के संयुक्त तत्वाधान में 1 से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन किया गया जिसमें नर्सिंग स्टूडेंट्स नर्सिंग स्टूडेंट्स और पोस्टग्रेजुएट स्टूडेंट ने विभिन्न गतिविधियां जैसे नर्सिंग विद्यार्थियों का पोस्टर मेकिंग कंपटीशन, शिशु औषधि विभाग की नर्स का स्पीच कंपटीशन और पोस्ट ग्रेजुएट विद्यार्थियों का विद्यार्थियों का स्पीच कंपटीशन और क्विज कंपटीशन का आयोजन किया गया। इसके साथ ही इसके साथ ही जनाना हॉस्पिटल पोस्टर्नताल वार्ड में माता की माता की स्तनपान से संबंधित विभिन्न समस्याओं का समाधान किया गया और बच्चा अस्पताल में भारती नवजात शिशुओं की माता और रिश्तेदारों को स्तनपान से बीमार शिशु को कैसे फायदा हो सकता है और कैसे स्तनपान से शिशु को बीमार होने से रोका जा सकता है के बारे में जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के अंतिम दिन विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ. आर. के. सोनी ने उपस्थित चिकित्सकों और नर्सेज को स्तनपान से संबंधित आवश्यक जानकारी दी। विभाग के वरिष्ठ आचार्य श्रीमती रेणु अग्रवाल, डॉक्टर गजानन तंवर, डॉ मुकेश बेनीवाल और डॉ पवन डारा ने स्तनपान पर अपनी बात रखी। विभागाध्यक्ष डॉ आरके सोनी और और बीकानेर पेडियाट्रिक समिति के डॉक्टर कुलदीप सिंह बिठू और डॉक्टर श्याम अग्रवाल द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट और उपहार देकर सम्मानित किया गया। अंत में कार्यक्रम की संचालक डॉक्टर सारिका स्वामी ने विश्व स्तनपान सप्ताह के महत्व को समझाते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।

Author