बीकानेर,राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग के काफी अनुभवी लाइसेंस्ड टुरिस्ट गाइड् एवम भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय के टुरिस्ट फैसिलिटेटर जयपुर के सामाजिक कार्यकर्ता रवि शंकर धाभाई ने बताया कि 1 जुलाई 2024 को जयपुर कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम का पर्यटक गाइड्स की 22 विभिन्न मांगों का ज्ञापन दिया था है । इन समस्याओं के कारण पर्यटक गाइड्स को अपने परिवारजनों की पालन पोषण में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । पूरे प्रदेश भर के करीबन 15000 लाइसेंस्ड गाइड्स एक बड़े आंदोलन एवम धरने प्रदर्शन की जयपुर में आयोजित करने की तैयारी में जुड़े हुए है।
राजस्थान सरकार द्वारा समय रहते ही सुनवाई नही किए जाने पर पर्यटन गाइड्स में काफी रोष एवम आक्रोश है । इन सभी गाइड्स द्वारा शीघ्र ही आमरण अनशन जयपुर में आयोजन किया जावेगा जिसमे प्रदेश के हर जिलो से गाइड्स शामिल होंगे।