Trending Now












बीकानेर,जिले में नोखा उपखंड के गांव मूलवास सीलवा में नरसी कुलरिया परिवार की ओर से नवनिर्मित संत श्री दुलाराम कुलरिया चिकित्सालय में आज एक प्रसुता ने नवजात शिशु को जन्म दिया। पीएचसी के प्रभारी चिकित्सक डॉ.लेखराम ने बताया कि प्रसूति के बाद जननी और नवजात शिशु पूरी तरह स्वस्थ्य है।नरसी कुलरिया परिवार द्वारा बनाई गई पीएचसी का लोकापर्ण अभी हाल ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व चिकित्सा मंत्री गजेंद्रसिंह खिंवसर के मुख्य आतिथ्य में किया गया था। लोकापर्ण के बाद पीएचसी में पहली डिलवरी है जो दावा गाँव के पोकरनाथ के पुत्र के रूप में हुई है  डॉ लेखराम के नेतृत्व में आधूनिक चिकित्सीय सुविधाओं युक्त पीएचसी के लैबर रूम में एएनएम शारदा और सरला ने जननी की प्रसूति करवाई। इसके लिये स्थानीय ग्रामीणों पीएचसी प्रभारी,मेडिकल स्टाफ के साथ जननी और उसके परिजनों ने भामाशाह नरसी कुलरिया परिवार और सीएम भजनलाल का आभार जताया। डॉ.लेखराम ने बताया कि पीएचसी में डिलीवरी शुरू होने से क्षेत्र की प्रसुताओं को अब प्राइवेट अस्पताल या फिर पीबीएम अस्पताल नहीं जाना पड़ेगा। उन्होने बताया कि संत श्री दुलाराम कुलरिया पीएचसी में प्रतिदिन करीब सौ से ज्यादा मरीज़ पहुंच रहे है,जिन्हे पचास से अधिक जांचों के साथ बेहतरीन चिकित्सीय सेवाएं मिल रही है।

Author