Trending Now












बीकानेर, जयपुर स्थित ब्रह्मपुरी इंडोर हाॅल में आयोजित राजस्थान स्टेट ताईक्वांडो चैम्पियनशिप में बीकानेर जिले के खिलाड़ियों ने 01 गोल्ड 02 सिल्वर व 03 ब्रोंज सहित कुल 06 स्टेट मेडल जीतकर बीकानेर का मान बढ़ाया है।

ताईक्वांडो एसोसिएशन बीकानेर के डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी धनंजय सारस्वत ने बताया कि इंडिया ताईक्वांडो से एकमात्र मान्यता प्राप्त राजस्थान ताईक्वांडो एवं जयपुर ताईक्वांडो के संयुक्त तत्वावधान में 03 से 05 अगस्त को ब्रह्मपुरी जयपुर में हुई राजस्थान स्टेट ताईक्वांडो चैम्पियनशिप में 300 से अधिक कैडेट, सब-जुनियर, जुनियर व सीनियर खिलाड़ियों ने प्रतिभागिता निभाई। बीकानेर जिले की वैदिक मार्शल आर्ट एकेडमी की निशा पड़िहार ने गोल्ड मेडल जीता वहीं कृष्णा सुथार व श्रेयांशी ने सिल्वर तथा मान्यता पुरोहित, निशा व रिद्धि भाटी सहित कुल 06 राज्य स्तरीय मेडल जीतकर बीकानेर जिले का नाम बढ़ाया। विजेता खिलाड़ियों का ताईक्वांडो राजस्थान के स्टेट सेक्रेटरी सज्जाद खान द्वारा मेडल पहनाकर तथा डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी व कोच का ओफिशियल मोमेंटो देकर स्वागत अभिनंदन किया गया। बीकानेर जिले की इस उपलब्धि पर ताईक्वांडो इंटरनेशनल मेडलिस्ट हिमांशु सारस्वत, पुरुषोत्तम औझा, ओमप्रकाश शर्मा राजेरां, हंसराज सारस्वत कपूरीसर तथा वैदिक मार्शल आर्ट एकेडमी प्रेसीडेंट व भाजपा शहर जिला खेल सहसंयोजिका शोभा सारस्वत ने प्रसन्नता जताई है।

Author