
बीकानेर,मानसून की बरसात का दौर क्षेत्र में जारी है। शुक्रवार सुबह गांव सांवतसर और देराजसर में 5.30 बजे से 7 बजे तक जमकर बरसात हुई है। सांवतसर में गांव की गुवाड़ व गलियों में पानी भर गया है। यहां नीचे के घरों में भी पानी भर गया है और अनेक ग्रामीण पानी निकालने की जुगत में लगे है। ग्रामीणों ने घरों से पानी निकालने में प्रशासन से मदद मांगी है। वहीं गांव देराजसर में भी गुवाड़ व गलियों में पानी भर गया है। बरसात ने ग्रामीण जीवन को प्रभावित कर दिया है। ध्यान रहें मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को पश्चिमी राजस्थान के ऊपर भारी बारिश का तंत्र सक्रिय रहेगा। विभाग ने आज बीकानेर, नागौर, जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर व आस पास के इलाकों में बरसात का अलर्ट जारी किया है। विभाग ने कहीं कहीं भारी बरसात की चेतावनी भी दी है। इन गांवों के आस पास के गांवों में भी जमकर बरसात हो रही है। बता देवें बीकानेर में भी सुबह से बरसात हो रही है और जिलाकलेक्टर व शिक्षा विभाग ने एहतियात के तौर पर बरसात के अलर्ट के मद्देनजर स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी है। यहां स्कूल आए बच्चे अपने घरों को लौट गए है।