बीकानेर,मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान एवं शिक्षाविद विमला देवी आचार्य परिवार द्वारा शीतला गेट स्थित आचार्य पैलेस भवन मे समाजसेवी राधेश्याम आचार्य की पुण्य स्मृति मे आचार्य पैलेस में श्री मद भागवत सप्ताह कथा हो रही हे। सद् ग्रहस्थ संत मनुजी महाराज के संरक्षण मे कथा वाचन श्रीछैल बिहारी महाराज के मुखारविन्द से हो रहा है।आज छठवें दिवस की कथा करते हुवे बालसंत श्रीछैल बिहारी जी महाराज द्वारा उद्धव गोपी संवाद द्वारा बालसंत ने बताया कि कभी भी जीव ओर ज्ञानउपरोक्त कथा व्याख्या के साथ-साथ महाराज ने पंच अध्याय रासप्रसंग की विस्तृत व्याख्या करते हुए बतलाया, कि भगवान कृष्ण का गोपियों के साथ किया गया महा रास प्रसंग जीवात्मा के साथ परमात्मा के मिलन की अद्भुत लीला माना जाता है।।भगवान के उपरोक्त “महारास लीला काम पर विजय प्राप्त करने की लीला का नाम महारास” प्रसंग बतलाया गया है,, अज्ञानता वश कुछ जीव ऐसे काम की लीला मानते हैं जो कि सर्वथा अनुचित है।।साथ ही साथ गोपी और राधा के मन में अहंकार आने पर भगवान श्री कृष्ण द्वारा रास प्रसंग के मध्य उनको छोड़कर जाने की शिक्षा के द्वारा जीवो को बतलाया,,”कि जीवन में कभी भक्ति पथ पर भक्त को सदेव प्रेममय भक्ति करनी चाहिए।। उपरोक्त प्रसंग महारास लीला के मध्य में पंडाल के अनेक श्रद्धालु गोपी गीत एवं मेरे प्रसंग में बाल संत जी की मेरा है लीला के साथ गोपियों का भगवान कृष्ण का अंतर्ध्यान होना रासलीला से की बिरह कथा प्रसंग में पहले तो सभी भक्त जनों के आंखों से अश्रु की धारा में पड़ी। लेकिन तत्पश्चात गोपी विरह प्रसंग भजन के द्वारा के समस्त श्रद्धालुओं द्वारा झूम झूम कर नाते और संपूर्ण पंडाल को वृंदावन बनाकर पवित्र किया और भगवान कृष्णा की भागवत भक्ति में डूब गए।तत्पश्चात भगवान कृष्ण के द्वारा कंस का वध कर उद्धार करने की कथा बतलायी गई।तत्पश्चात भगवान मथुरा छोड़कर संदीपनी मुनि के आश्रम जाकर 64 दिनों में 64 कलाओं की शिक्षा प्राप्त करने की कथा वहीं पर भगवान का सुदामा के साथ मित्रता होने की कथा, तत्पश्चात मथुरा में जरासंध के साथ युद्ध को छोड़ भगवान का भागकर द्वारिका जाकर बसने की कथा जिस कारण उसी समय भगवान का 1 नाम रणछोड़ दास भी पड़ा। लेकिन भगवान ने रण इसलिए छोडा जिससे कि ब्राह्मणों की रक्षा हो सके। तत्पश्चात भागवत कथा माध्यम से द्वारिका में भगवान कृष्ण के 16108 विवाह की कथा मैं मुख्य रूप से भगवान कृष्ण का रुक्मणी के साथ विवाह की कथा सजीव झांकियों के साथ विवरण किया गया। “बालसंत ने कहा भगवान कृष्ण विष्णु है’ और रुक्मणी लक्ष्मी” “इस प्रकार से लक्ष्मी और नारायण के मिलन की लीला का नाम रुक्मणी विवाह प्रसंग” माना जाता है। कथा व्यवस्था सेवाश्रम हैतु दुर्गादास गौकुलप्रसाद मनोजकुमार पुष्पादेवी कलावती संतोष रश्मि आचार्य, नृपेन हर्ष हैमन्त देराश्री,नवरत्न धामु,हरिकिशन नागल ओमप्रकाश कुलरिया, देेवकिशन गैपाल, नितेश आसदेव,एवं पंडित दीनदयाल संपूर्ण कथा मैं व्यवस्था संभाल रहे हैं।
Trending Now
- चोरी की वारदात का खुलासा आरोपी गिरफ़्तार
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज