
बीकानेर,स्वर्गीय स्वरूप गहलोत की 7 पुण्यतिथि पर भोजन व वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया मिलन गहलोत ने बताया कि अपना घर ओर वर्धा आश्रम सेवा आश्रम 1 ओर 2 में सुबह भोजन करवाया गया वह सुजान देसर गोचर भूमि में वृक्षारोपण किया 100 पेड़ लगाए गया वृक्षारोपण करने वालों में महावीर गहलोत राजेश गहलोत विनय गोस्वामी रघुवीर गहलोत गोपाल झा रितुराज भाटी मदन गहलोत तुम गहलोत अशोक कुमार सेन बंशी कच्छावा शांति लाल सांखला शंकर लाल प्रजापत हरिराम प्रजापत मेघराज भाटी प्रेमलता गोरी मेघवाल आदि बड़ी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित थीं