Trending Now




बीकानेर नगर निगम क़े वार्ड 57 मे आप छायाचित्र में जो गंदगी क़े ढेर देख रहे हैँ यह स्थिति महीने में 25 दिन रहती हैँ पास ही एक तरफ छात्राओं की सीनियर सेकंडरी स्कुल लक्ष्मी बाई दम्मानी हैँ, तो दूसरी तरफ गीता रामायण पाठशाला जहाँ महिलाओ क़े लिये सिलाई केंद्र हैँ जहाँ बहुत सारी महिलाये स्वरोजगार हेतु सिलाई का प्रशिक्षण लेने आती हैँ l यही स्थाई समस्या वार्ड 58 क़े रामदेव जी मंदिर क़े पास रघुनाथसर कुआ क़े इस आम रास्ते की हैँ जहाँ मात्र 15 मिनट की वर्षात में छायाचित्र में जो आप देख रहे हैँ यह स्थिति लगातार 10 साल से हैँ, किन्तु आज तक कोई समाधान नही l बीकानेर सेवा योजना क़े अध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया कि ये आम रास्ता हैँ यहां से बीकानेर क़े सांसद विधायक, मंत्री, प्रशासन क़े बड़े अधिकारी सैकड़ो बार गुजरे हैँ किन्तु इस समस्या को झेल रहे मोहल्लेवासियों और यहां से आवागमन करने वाले प्रतिदिन हजारों की सख्या में लोगो पर किसी को कोई तरस नही आया, राजनीतिक रूप से इस क्षेत्र क़े लोग दोनों प्रमुख पार्टियों में सक्रियता से काम करते हैँ किन्तु दोनों पार्टियों क़े प्रमुख नेताओं ने आज तक इस क्षेत्र की अनदेखी की हैँ, और धन्य हो नगर निगम क़े शासक और प्रशासक जिन्होंने अनेको बार लिखित मौखिक रूप से इस क्षेत्र की अनगिनत जवळन्त समस्याओं को इंगित किया हैँ किन्तु लगता हैँ इस समस्या क़े स्थाई समाधान न करने क़े प्रति वे संकल्पीत हैँ, जिससे इस क्षेत्र क़े लोगो में भारी रोष हैँ l

 

Author